महंगाई व सरकार के विरोध में महागठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च

महंगाई व सरकार के विरोध में महागठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च

जागरण संवाददाता, बक्सर : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किला मैदान से महागठबंधन के बैनर तले रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसमें महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाना, विपक्ष के नेताओं पर गलत ढंग से ईडी व सीबीआई का प्रयोग कर प्रताड़ित करने सहित अन्य मुद्दों का विरोध किया गया। इसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार ने चुनाव के समय किए गए घोषणा से मुंह मोड़ लिया है। सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को अडानी अंबानी के हाथों बेचा जा रहा है। नए रोजगार का सृजन न कर पुराने कार्यरत कर्मचारियों को बेरोजगार किया गया है। जबकि बिहार में शिक्षा को भी बर्बाद किया जा रहा है। मौके पर पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, महागठबंधन के ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, पूर्व मंत्री छेदी लाल राम आदि उपस्थित रहे। प्रतिरोध मार्च किला मैदान से निकल कर पींपरपाती रोड होते हुए मुनीम चौक, यमुना चौक, सब्जी मंडी से माडल थाना पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब जब भाजपा आई है तब तब महंगाई लाई है। अग्नि पथ योजना वापस लो, नौजवानों को रोजगार दो या गद्दी छोड़ो, साथ ही बिहार को सूखा घोषित करने की आवाज उठाई गई। मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव नवीन कुमार, सीपीआई के जिला सचिव बालक दास, सीपीआई ( एम)के भगवती प्रसाद, कर्मचारी नेता अरुण ओझा, कांग्रेस के बजरंगी मिश्रा, राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा, बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महासचिव प्रतिमा यादव, जिला पार्षद केदार सिंह, इफ्तिखार अहमद, धर्मराज सिंह बीरेन्द्र सिंह, राजनारायण राम, मनोज ठाकुर, शिवबचन सिंह, धर्मराज चौहान, नागेन्द्र सिंह, आनंद रंजना व बसंती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य समाचार