केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन ने शहर में निकाला विरोध मार्च

केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन ने शहर में निकाला विरोध मार्च

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ व सुखाड़ तथा खाद की कमी सहित अन्य जनहित के मुद्दे को लेकर रविवार को महागठबंधन में शामिल दलों ने जिला मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मार्च जिला राजद कार्यालय से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए आंबेडकर चौक पर सभा में तब्दील हो गई।
मार्च में शामिल राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू, हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी दिलीप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर, रबिन्द्र सिंह, माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया, सीपीआई के शिवनारायण बारी, सीपीएम के सचितानंद ठाकुर आदि ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व बदहाल अर्थव्यवस्था सबसे गंभीर व ज्वलंत समस्या है, लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार इन मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती है। सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति को बेच कर युवाओं और देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। यह विडंबना ही है कि 15 लाख रुपये हर भारतीय के खाते में देने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने व प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर 2014 में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने बिहार को सबसे अधिक बेरोजगारों वाला राज्य बना दिया। इन्होंने 2020 में बिहार के युवाओं को 19 लाख नौकरियों का वादा किया और फिर विश्वासघात कर युवाओं की पीठ में छुरा घोंपा। इस अवसर पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, उपाध्यक्ष विकाश सिंह, सुनील कुमार बारी, पिन्टू पांडेय, सुरेश चौधरी, माले नेता अजात शत्रु, मो.कासिम, अरविंद कुमार पप्पू, गुफरान रशीद मिंटू, संतोष यादव, सुनीता यादव, उषा देवी, सुरेश प्रसाद यादव, मुकेश यादव, चंद्रभान सिंह, श्याम बहादुर यादव, रहमत अली, राधा यादव, गम्भा यादव, राहुल यादव, आकाश यादव, सुमन यादव आदि मौजूद थे।
मंहगाई बेरोजगारी के सवाल पर माले ने निकाला विरोध मार्च
गोपालगंज : महंगाई पर रोक लगाओ, डीजल, पेट्रोल व गैस की बढ़ी कीमतों तथा खाद्यान पर से टैक्स वापस लेने, बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने , सरकारी नलकूपों को चालू कराने, कृषि कार्य के लिए 24 घंटे बिजली देने, मनरेगा में मची लूट पर रोक लगाने, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपया मजदूरी, अग्निपथ योजना वापस कर स्थायी पुरानी बहाली लागू कराने को लेकर महागठबंधन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत माले, सीपीआई, सीपीएम ने शहर में विरोध मार्च निकाला। इस मार्च को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव इन्द्रजीत चौरसिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मार्च में माले रबिन्द्र सिंह, आजाद शत्रु, सुबाष सिंह, विद्या प्रसाद, जितेंद्र यादव, सीपीआई के जिला सचिव गणेश सिंह, राघव मिश्रा, सीपीएम के जिला सचिव सचितानन्द ठाकुर, शिवनरायन बारी व विजय सिंह मौजूद थे।

अन्य समाचार