हाईकोर्ट के आदेश पर बेलबनवा मोहल्ला में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

मोतिहारी। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बेलबनवा मोहल्ला में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटा दिया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं सदर एसडीओ आईएएस सौरभ सुमन यादव कर रहे थे। अभियान में नगर आयुक्त शंभू शरण, सदर सीओ पिटू कुमार, राजस्व पदाधिकारी सुधा कुमारी, राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआई अमरेंद्र कुमार सिंह, अमीन राजकुमार, निगम के प्रधान सहायक राकेश कुमार शेखर, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संजीव कुमार सिह, अमीन कृष्ण अनिकेत आदि मौजूद थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर थाना से काफी संख्या में महिला और पुरुष जवान मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक सड़क का अतिक्रमण कर पक्का का बड़े कंस्ट्रक्शन खड़ा करने को लेकर बेलबनवा मोहल्ला निवासी तेजनारायण सिंह ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इसको लेकर न्यायालय ने सुनवाई करने के बाद जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाकर सड़क को खाली कराने का आदेश पारित किया था। डीएम के निर्देश पर सदर सीओ ने अतिक्रमणकारी मदन कुमार, अवधेश प्रसाद, सियादेव कुमार, शैली देवी पति स्व.अवधेश सिंह, शंभू सिंह, दिनेश ओझा, जियाउल हक, कमलेश सिंह, सूरजदेव सिंह और अंबिका दत्त को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया था। अतिक्रमण खाली नहीं होने की स्थिति में जिला प्रशासन ने आज बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटा दिया। बताया गया है कि अतिक्रमण हटने के बाद यह सड़क आनंदधाम मोहल्ला होते हुए स्टेशन रोड तक चली जाएगी। अन्य मोहल्लों की सड़क से भी अतिक्रमण हटाने की उठ रही मांग सड़क को अतिक्रमण करने के कारण कई मोहल्लों की स्थिति नारकीय हो गई है। चांदमारी मोहल्ला की सड़क भी अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। सड़क को अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने के कारण सड़क संकीर्ण हो गई है, जिसके कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने चांदमारी की सड़क की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है। इसी प्रकार कई मोहल्लों की सड़कों की स्थिति इसी प्रकार है।


अन्य समाचार