इंतजार करते रहे पदाधिकारी, नहीं आए अभ्यर्थी

फोटो 8 जमुई-13

-माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन में एक भी अभ्यर्थी ने नहीं लिया भाग
- नगर परिषद जमुई और नगर परिषद झाझा नियोजन इकाई ने किया है शिविर का आयोजन
-------
-07 अभ्यर्थियों को कराना था मूल प्रमाण पत्र का मिलान
-04 शिक्षक अभ्यर्थी थे नगर परिषद जमुई के
-02 शिक्षक अभ्यर्थी थे नगर परिषद झाझा के
-07 माध्यमिक शिक्षक नप जमुई में करा चुके हैं प्रमाण पत्र का मिलान
- 38 माध्यमिक शिक्षक नप झाझा में करा चुके हैं प्रमाण पत्र का मिलान
-59 शिक्षक अभ्यर्थियों की 22 को होगी काउंसलिग
-------------
संवाद सहयोगी, जमुई : नगर परिषद जमुई व नगर परिषद झाझा नियोजन इकाई के सदस्य तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी छठे चरण माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों के आने का इंतजार करते रहे और एक भी शिक्षक अभ्यर्थी शिविर में नहीं आए। शहर के जमुई प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रागंण में सोमवार को 10 बजे से शाम तीन बजे तक नियोजन इकाई के सदस्यों ने अभ्यर्थियों का इंतजार किया। मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि नगर परिषद जमुई अंतर्गत चार अभ्यर्थी जिसमें माध्यमिक में हिदी में एक, विज्ञान में एक तथा उच्चतर माध्यमिक में अर्थशास्त्र विषय में दो अभ्यर्थी के मूल प्रमाण पत्र का मिलान होना था। इसी प्रकार नगर परिषद झाझा में माध्यमिक शिक्षक के दो अभ्यर्थी के मूल प्रमाण पत्र का मिलान होना था। एक भी अभ्यर्थी इस सोमवार को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। लिहाजा, निर्देश के आलोक में इनका आवेदन अस्वीकृत हो गया। बताया कि छठे चरण में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक नियोजन के तहत फरवरी में भी शिविर का आयोजन किया गया था। उस शिविर में नगर परिषद जमुई में माध्यमिक शिक्षक में हिदी विषय में एक, अंग्रेजी में दो, संगीत में दो तथा शारीरिक शिक्षा में दो अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र मिलान किया गया था। उच्चतर माध्यमिक में हिदी, उर्दू में एक-एक, कंप्यूटर साइंस में तीन, भूगोल में दो, वनस्पति विज्ञान में एक तथा अर्थशास्त्र में छह अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र मिलान हुआ था। इसी प्रकार नगर परिषद झाझा अंतर्गत 10 फरवरी को माध्यमिक शिक्षक में सामाजिक विज्ञान में 30, विज्ञान में छह तथा शारीरिक शिक्षा में दो शिक्षक अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक का साफ निर्देश है कि उस वक्त पूर्ण प्रक्रिया से आगे की कार्रवाई करनी है। प्रक्रिया की पुनरावृत्ति नहीं होना है। लिहाजा, 59 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिग 22 अगस्त को होगी। इसमें माध्यमिक शिक्षक में नप जमुई के सात, उच्चतर माध्यमिक के 14 तथा झाझा नप अंतर्गत माध्यमिक के 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।

अन्य समाचार