मेदनी चौकी में ट्रक ने चार साल के मासूम बच्चे को कुचला, मौके पर मौत

संसू., मेदनी चौकी (लखीसराय) : सोमवार की शाम मेदनी चौकी क्षेत्र के वंशीपुर गांव के समीप एनएच 80 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार साल के मासूम बच्चे को कुचला दिया। इससे उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हो गई । मृत बालक सूर्यांश वंशीपुर के रामानंद महतो का नाती था जो उनके यहां ही रहता था। सूर्यांश कुमार सड़क किनारे आइसक्रीम खाने निकला था। इसी दौरान उक्त हादसा हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ ही दूरी पर भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अतहर रब्बानी ने पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और हिरासत में ले लिया। इधर आक्रोशित स्वजनों ने एनएच 80 को जाम कर दिया। एनएच जाम किए जाने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर करीब दो घंटे बाद सूर्यगढ़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंच कर पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के स्वजन को 20 हजार रुपये दिए। इसके बाद जाम हटाया जा सका। इससे पहले सूर्यगढ़ा थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जाम हटाने के बाद पुलिस ने सूर्यांश के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया। मृतक के पिता सतीश महतो पंजाब में मजदूरी करते हैं। सूर्यांश दो भाईयों में छोटा था। सूर्यांश की मौत से मां रिकू देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर वंशीपुर पंचायत के मुखिया अश्विनी कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के स्वजन को दिया।


अन्य समाचार