अगुवानी पहुंचे तीन लाख कांवरिये

संवाद सूत्र, परबत्ता, गोगरी (खगड़िया)। सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की त्रिवेणी प्रवाहित हो उठी। अगुवानी गंगा तट पर आस्था का सैलाव उमड़ पड़ा। यहां कैंप कर रहे परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर से सोमवार की सुबह तक तीन लाख कांवरिये आए। इनमें बड़ी संख्या में डाक बम भी थे। बड़े-बुजुर्ग से लेकर महिला बम, बच्चा बम से अगुवानी गंगा तट गुलजार रहा।

रविवार की दोपहर से कांवरिया का आना जाना शुरू हुआ, जो सोमवार की सुबह तक चलते रहा। परबत्ता बाजार से लेकर अगुवानी गंगा घाट तक बोल बम से गूंजायमान रहा। बड़ी संख्या में बाइक बम भी पहुंचे। पूरा इलाका गेरुआ वस्त्र धारियों से पटा दिखा। कांवरियों की भीड़ के कारण जगह-जगह जाम लगता-टूटता रहा। पुलिस गश्ती तो दिखी, लेकिन गश्त तेज नहीं थी। अगुवानी गंगा तट पर वेरेकेटिग की गई थी। एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों की तैनाती थी। रोशनी की व्यवस्था की गई थी। गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार, प्रभारी सीओ रंजन कुमार, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल आदि दल-बल के साथ गंगा तट पर कैंप कर रहे थे। मुखिया स्मृति कुमारी भी अपने सहयोगियों के साथ कांवरियों की सेवा में मौजूद दिखीं। यहां से गंगाजल भरकर बड़ी संख्या में कांवरिये सिंहेश्वर स्थान, तिलहेश्वर स्थान, फुलेश्वर स्थान, मड़वा महादेव मंदिर को रवाना हुए। जहां जलाभिषेक किया। बड़ी संख्या में कांवरिये अगुवानी गंगा पारकर सुल्तानगंज पहुंचे और वहां से जल भरकर बाबा वैद्यनाथ धाम को रवाना हुए। सोमवार को अल सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी।

अन्य समाचार