नदियों, तालाबों व जलजमाव वाले खाई के किनारे जाने से बचें : जिलाधिकारी

मधुबनी । जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बीते कुछ दिनों से जिले में डूबने से हुई मौत पर चिता व्यक्त किया है। डूबने की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से नदियों, तालाबों, जलजमाव वाले खाईयों व अन्य जलाशयों के किनारे जाने से बचने का आह्वान किया है। उन्होंने जिले के सभी व्यस्क नागरिकों से आह्वान किया है कि नदियों, तालाबों, जलजमाव वाले खाईयों व अन्य जलाशयों के किनारे न तो खुद जाएं और न ही अपने बच्चों व किशोरवय के लड़कों, बच्चियों को जाने दें। ताकि जिले में डूबने से होने वाली मौत की घटना नहीं घट सके।


जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील किया है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में अपने घर में ही रहें। नदियों, तालाबों आदि का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वर्षा के दिनों में कई जगहों पर जलजमाव भी हो जाता है। ऐसी स्थिति में बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। जलजमाव वाले क्षेत्रों एवं नदियों के किनारे जाने से बचें। साथ ही अपने बच्चों को भी जलजमाव वाले क्षेत्रों एवं नदियों के किनारे जाने से रोकें। गौरतलब हो कि विगत दिनों डूबने से कई लोगों की जान जा चुकी है।
-------------------------------
सतर्कता बरतने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स : -डूबने से अपनी और अपने बच्चों की बचाएं जान।
- नदियों व तालाबों में न धोएं बर्तन-कपड़े एवं न करें स्नान।
-डूबते हुए व्यक्ति की तरफ रस्सी, धोती, साड़ी या बांस फेंके।
- डूबे हुए व्यक्ति को तुरंत आक्सीजन उपलब्ध करवाएं।
- पेट में भर गया हो पानी तो पेट के बल लिटाकर दबाव दें, ताकि पानी निकल जाए, फिर जल्दी अस्पताल ले जाएं।

अन्य समाचार