हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा ने निकाली बाइक रैली



---------------------------------------- जागरण संवाददाता, सुपौल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव पर संपूर्ण देश भर में आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए सुपौल में आज बाइक रैली निकाली गई। रैली स्थानीय महावीर चौक से शुरू होकर नगर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए सुखपुर तिल्हेश्वर मंदिर तक पहुंची। सैकड़ों उत्साहित कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर सेनानी अमर रहे, भारतीय जनता पार्टी जिदाबाद जैसे नारे लगा रहे थे। बाइक रैली भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष महेश देव की अध्यक्षता में निकाली गई। रैली के समापन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री सह 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश कुमार सुमन ने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच देश के सभी सम्मानित देशभक्त नागरिक अपने-अपने घर पर तिरंगा फहरायेंगे और आजादी के अमृत उत्सव को महोत्सव के रूप में मनाएंगे ,वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सह प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है इस तिरंगे के लिए ना जाने कितने सेनानियों ने अपनी आहुति दी है। इसलिए आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि हर घर तिरंगा फाहराएं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर मंडल के अध्यक्ष महेश देव ने कहा कि बाइक रैली के माध्यम से समाज के लोगों को हम जागृत कर रहे हैं और आह्वान कर रहे हैं कि निश्चित रूप से हम सभी अपने-अपने घर पर तिरंगा फाहराएं, देश के अमर सेनानियों को याद करें और सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी विनीत सिंह, राहुल झा, जयंत मिश्रा, आलोक कुमार झा, रंजीत झा, आदित्य कोशिश,अक्षय कुमार, चंदन चौधरी, प्रकाश पौदार, मिथुन विश्वास, उदय कामत,वीरू कामत, सचिन कुमार,पवन विश्वास, रमन कुमार, सन्नी कुमार,पवन विश्वास, सन्नू कुमार, राजेश मल्लिक, साजन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गए कृषि समन्वयक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार