सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालु ने किया शिव शृंगार का दर्शन

सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालु ने किया शिव शृंगार का दर्शन

संंसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : बाबा हरिगिरि धाम में सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव शृंगार किया गया। इसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शिव शृंगार के दर्शन किए। दर्शन करने वाले श्रद्धालु हर हर महादेव का जयकारा लगा रहे थे। अंतिम सोमवारी को लेकर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी अधिक थी। दूर-दूर से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात को ठहर कर बाबा भोलेनाथ के अद्भुत शृंगार का दर्शन किए।

इस संबंध में माहे सिंघिया के राजेश बम, कृष्णा बम, देवनंदन बम, संतोष बम, कन्हैया बम आदि ने बताया कि करीब पांच वर्ष से वे लोग सावन में हरिगिरि धाम आते हैं और रात में रुक कर शिव श्रृंगार का दर्शन करते हैं। इससे उन्हें काफी सुकून और आत्मा को संतुष्टि मिलती है। हरिगिरि धाम के बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है। जो भी दिल से इनसे मांगता है, बाबा उसकी मुराद जरूर पूरी करते हैं। श्रद्धालुओं का कहना था कि इस बार श्रावणी मेले में जिला प्रशासन और धाम विकास समिति ने कांवरिया एवं अन्य श्रद्धालुओं के जल अर्पण करने की बेहतरीन व्यवस्था की गई। अधिक भीड़ के बावजूद किसी को तकलीफ नहीं हुई। इसी तरह से शिव शृंगार के दर्शन के लिए भी किसी को परेशानी नहीं हुई। लोगों के ठहरने के लिए धर्मशाला के अतिरिक्त दो बड़े पंडाल बनाए गए हैं, जिसमें दरी बिछाई गई है। रात भर लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। पुन: मंगलवार की सुबह बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ा कर लोग अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गए। वैसे तो नित्य दिन बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन करते हैं, परंतु सावन की सोमवारी को बाबा हरि गिरि को जल चढ़ाने तथा शृंगार दर्शन का बड़ा महत्व है।

अन्य समाचार