अतिक्रमण वाद में राज्य व जिला की रिपोर्ट में आंकड़ों का अंतर

फोटो-9 जमुई- 17

- 68 अतिक्रमण वाद जिला प्रशासन के अनुसार हुआ दाखिल
- 10 अंचल को मिलाकर जिले के 22 अतिक्रमण वाद हैं लंबित
-----------
- राज्य सरकार के अनुसार अतिक्रमणमुक्त है जिला
- अतिक्रमण को लेकर सबसे अधिक वाद सोनो, अलीगंज और सदर प्रखंड के अंचल में है दायर
-----------
बिभूति भूषण, जमुई : अतिक्रमण वाद को लेकर राज्य सरकार की रिपोर्ट और जिला प्रशासन की रिपोर्ट में अंतर है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा निर्गत रिपोर्ट में जिले में एक भी अतिक्रमण वाद दर्ज नहीं है, जबकि जिला प्रशासन की रिपोर्ट में जमुई के सभी 10 अंचल में दर्ज 68 वाद में से 46 का निष्पादन किया जा चुका है। अब रिपोर्ट में अंतर होने की वजह विभाग जाने। राज्य सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले में एक भी अतिक्रमण वाद दर्ज होने अथवा लंबित नहीं होने की बात कही गई। यानी कि जिला बिल्कुल ही अतिक्रमण मुक्त है। वहीं जिला प्रशासन की रिपोर्ट में जिले में 68 अतिक्रमण वाद दर्ज होने का जिक्र किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि इस तरह का भ्रमित करने वाला रिपोर्ट किसकी गलती से जारी हुआ है या विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा जिले की नाकामी को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की इस रिपोर्ट ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को जरूर सकते में डाल दिया है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार अतिक्रमण को लेकर सबसे अधिक वाद सोनो, दूसरे नंबर पर अलीगंज प्रखंड और तीसरे नंबर पर सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय में दायर हुआ है। ------
प्रखंड का नाम----- दायर वाद- लंबित अतिक्रमण 1.जमुई------------12---------9 2.खैरा-------------00--------00 3.सिकन्दरा-------2----------1 4.लक्ष्मीपुर--------5----------2 5.बरहट-----------5----------3 6.अलीगंज--------14-------1 7.गिधौर-----------1-------00 8.झाझा------------8-------5 9.सोनो-------------20-----1 10.चकाई---------1-------0 ------
कोट:-
अतिक्रमण वाद के आंकड़ा को जारी करने में किस स्तर से गलती हुई है, इसकी जांच की जा रही है। जांच के पश्चात दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सत्येंद्र कुमार मिश्र, अपर समाहर्ता, जमुई

अन्य समाचार