एसएसबी ने आमलोगों के बीच वितरित किया तिरंगा

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वारा तिरंगा का वितरण किया गया साथ ही मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम भी किया गया। एक समारोह में वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार के द्वारा लालपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमनगर में स्थानीय लोगों और बच्चों के बीच राष्ट्रीय झंडा तिरंगा वितरित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को फ्लैग कोड से अवगत कराते हुए, द्वितीय कमान अधिकारी सह कमांडेंट ने कहा कि तिरंगे को भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश अनुसार पूर्ण सम्मान के साथ फहराना चाहिए। कहा कि एसएसबी द्वारा आगे भी तिरंगा वितरित किया जाएगा। आपलोग इसे अपने घरों में अवश्य फहराएं। एक अन्य कार्यक्रम में सतना सीमा चौकी में इनके द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डा. अभिषेक भारद्वाज द्वारा लोगों की चिकित्सीय जांच के उपरांत दवा दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान 47 पुरुष 35 महिला तथा 23 बच्चे लाभान्वित हुए। इसके अलावा 45वीं बटालियन एसएसबी कैंप में भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी कार्मिकों ने सच्ची निष्ठा के साथ काम करने की शपथ ली।

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व है रक्षाबंधन : आचार्य यह भी पढ़ें

अन्य समाचार