मुहर्रम पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया ताजिया जुलूस

मुहर्रम पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया ताजिया जुलूस

जाटी, बेगूसराय : मंगलवार को जिले में मोहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुस्लिम के साथ हिंदुओं ने भी सार्वजनिक स्थलों पर लाठी, भाला, बरछा, तलवार, बाना एवं बनैठी के खेल का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया।
साहेबपुर कमाल : प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा निकाला गया। अखाड़ा में मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदू भाइयों ने भी जौहर दिखाए। किसी अनहोनी को रोकने के लिए प्रशासन की पैनी नजर थी। ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा सनहा पश्चिम धुनियां टोली, सनहा उत्तर बरबीघी, पंचवीर, साहेबपुर कमाल, कुरहा, संदलपुर, सादपुर, विष्णुपुर अहोक सहित कई स्थानों से निकाला गया। अखाड़े में लोगों ने खूब करतब दिखाए। अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस गावों का भ्रमण करते हुए कर्बला के मैदान में पहुंचा।

मंझौल : अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। ढ़ोल एवं नगारे के साथ तजिया निकाला गया। मंझौल सत्यारा चौक पर चार चार जगहों का ताजिया जुलूस के साथ पहुंचे। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर मंझौल ओपी अध्यक्ष, चेरिया बरियारपुर सीओ के साथ-साथ अन्य अधिकारी भ्रमणशील रहे। मंझौल पंचायत-चार के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली, मंझौल पंचायत- दो के पूर्व मुखिया अरुण सिंह, मंझौल पंचायत-तीन के मुखिया पति सुरेश साहनी आदि ने भाईचारे के साथ पर्व मनाने में सहयोग किया।
बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने तलवार, फरसा, लाठी, भाला का प्रदर्शन कर अपने करतब दिखाए। रानी पेट्रोल पंप के समीप युवाओं ने तलवार एवं बाना भांजकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। मुहर्रम को लेकर बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान जगह-जगह मुस्तैद थे।
चेरिया बरियारपुर : मंगलवार को दसवीं मुहर्रम यौम-ए-आशुरा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ताजिया जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में ताजियादारी कर रहे अकीदतमंदों ने भाग लिया। इस अवसर पर मेहदाशाहपुर, चेरिया बरियारपुर, श्रीपुर, करोड़, खांजहांपुर, बसही, भेलवा, सकरबासा सहित अन्य गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से उत्साहपूर्वक ताजिया जुलूस निकाला गया। बीडीओ बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ योगेश दास, थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल जुलूस के साथ-साथ मुस्तैद दिखे। वहीं मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, मुखिया निरंजन कुमार निराला, मुखिया सुरेंद्र राम, मुखिया प्रतिनिधि बमबम सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।
गढ़पुरा : ताजिया लेकर मुस्लिम भाई गांव के सभी परिवारों के यहां पहुंचे। इसमें हिंदू और मुस्लिम सभी परिवार के लोगों ने ताजिया के निमित्त मंगाए गए प्रसाद अरवा चावल के साथ चढ़ाए। प्रखंड क्षेत्र के बरमोतरा, कोरैय, सुजानपुर, धरमपुर, गढ़पुरा, रजौड़, कोरियामा, कुम्हारसो, सोनमा, प्राणपुर, इमादपुर आदि गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया जुलूस निकाला गया। प्रत्येक गांव में जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
तेघड़ा : तेघड़ा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के इमामबाड़ा पर कारीगरों द्वारा ताजिया पर आकर्षक सजावट किया गया था। मंगलवार को तेघड़ा बाजार सहित प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में जुलूस धूमधाम से निकाले गए। नगर परिषद क्षेत्र तेघड़ा के अलावे प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी आकर्षक झांकी निकाली गई। राजद नेता मकबूल आलम ने बताया कि मुहर्रम हर वर्ष वफादारी का पैगाम लेकर आता है।
नावकोठी : मंगलवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया। विष्णुपुर पंचायत के देवपुरा, पीरनगर, मोहद्दीनपुर,नावकोठी,छतौना सहित विभिन्न अखाड़ों के ताजिया जुलूस में हर तबके के लोगों की शिरकत देखी गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मौके पर नावकोठी के थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, सीओ राकेश सिंह यादव, बीडीओ चिरंजीव पांडे सहित पुलिस बल सक्रिय थे।
भगवानपुर : प्रखंड कार्यालय मैदान में अखाड़ा का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने अपने करतब दिखाए। प्रखंड मैदान में मेले जैसा माहौल बना हुआ था। प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर हनुमान चौक, चुरामनचक, बनहारा सहित अन्य गांवों में भी ताजिया जुलूस निकाले गए। लोग लाठी, भाला, बाना, तलवार आदि आसमान में लहराते हुए जुलूस में चल रहे थे।

अन्य समाचार