एएसआइ की आत्महत्या मामले में स्वजन की शिकायत पर होगी जांच : एसपी

जागरण संवाददाता, खगड़िया : खगड़िया थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में एएसआइ सुरेंद्र यादव ने बीते दिनों सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से तरह-तरह की चर्चा है। अब तक की जांच में एएसआइ द्वारा खुद के पिस्टल से गोली मारकर इहलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। भागलपुर से आई फोरेंसिक टीम द्वारा भी कमरा और बाडी से कई साक्ष्य एकत्रित कर जांच की गई। पुलिस सूत्रों की माने तो जिस कमरा में एएसआइ ने इतना खतरनाक निर्णय लिया, उस कमरा के गेट के बाहर चालक दिनेश बाल कटवा रहे थे।। दारोगा राजीव रंजन ड्यूटी पर थे। गोली की आवाज सुनकर सभी कमरा की ओर गए। जहां एक वीडियो भी बनाया गया। आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन के आने पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें आरोप लगाया गया कि थानाध्यक्ष प्रताडित करते थे और अवकाश नहीं देते थे। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना हुआ कि 7 जुलाई से 23 जुलाई तक वे अवकाश में थे। आरोप निराधार है। इधर, मृतक एएसआइ के भाई बीरेंद्र कुमार विमल ने लिखकर दिया है कि सूचना पर हमलोग अस्पताल आए। उनके भाई सुरेंद्र यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और मानसिक रूप से परेशान भी थे। उन्होंने आठ अगस्त को लिखे आवेदन में कहा है कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। इस आलोक में यूडी केस दर्ज किया गया और इसकी जांच दारोगा नीरज ठाकुर को दी गई है।

कोसी-बागमती नहीं हुई है शांत, डेंजर लेवल से अब भी ऊपर यह भी पढ़ें

स्वजन का ऐसा कोई आरोप है तो वे लिखकर दें। उसकी जांच कराई जाएगी। पता चला कि वे बीमार रहा करते थे और डिप्रेशन का शिकार भी थे। अब तक स्वजन का उनके पास कोई आरोप नहीं आया है।
अमितेश कुमार, एसपी, खगड़िया

अन्य समाचार