ग्रामीण क्षेत्रों में भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकला जूलूस

जाटी, पूर्णिया। जिले में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी मातमी जुलूस निकाला गया तथा देर शाम पहलाम किया गया। बायसी के शादीपुर बुतहा ,चरैया, मीनापुर, चोपड़ा पंचायत प्रखंड के सभी पंचायतों में लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस गांव का भ्रमण करतब का प्रदर्शन किया। मोहर्रम की दसवीं के दिन लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में रोजा भी रखा। जलालगढ़ ढोल नगाड़े व डीजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया।

------------

जगह-जगह पर शर्बत की व्यवस्था
डगरुआ में देर रात्रि तक पहलाम किया गया। मोहर्रम का दशमी होने के कारण प्रखंड के सभी लाइसेंस धारी अखाड़ों में शामिल लोग जुलुस की शक्ल में अपने नजदीकी पहलाम स्थल पर पहुंचे। जुलूस के स्वागत के लिए जगह जगह पर शुद्ध पेय जल, शर्बत आदि की व्यवस्था कई संगठनों द्वारा की गयी थी। मरंगा सहायक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों टोले से तजिया जुलूस निकाला गया। क्षेत्र के लालगंज, मिल्की, विक्रम पट्टी, हरदा बहादुरपुर, चपय, रहुआ मिल्की टोला, मदरसा टोला, रहुआ चकला, सोंसा, बैगना, लोहजर, बखरी कोल व बुधेली से तजिया जुलूस निकाला गया। श्रीनगर के अनुसार मुहर्रम का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में पारंपरिक ढंग से मनाया गया तथा भव्य ताजिया जुलुस निकाला गया। प्रखंड क्षेत्र में आकर्षक रूप से तैयार किए गए ताजिया के साथ लोग अपने अपने गांव के विभिन्न जगहों से अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाया। इस अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के चनका नवटोलिया, उफरैल, श्रीनगर, फरयानी, फरकिया, धुनैली, मनकौल, रहिकपुर आदि गांव से गाजे-बाजे के साथ भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस में शामिल युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार, एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज कलाबाजी का प्रदर्शन किया।
संस,बैसा के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व संपन्न हो गया। काफी संख्या में युवकों, महिलाओं एवं बच्चों ने कर्बला मैदान पहुंच कर तरह-तरह के सामान खरीदे एवं अखाड़ों द्वारा खेले गए खेल का खुब आनंद लिया, वहीं दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को ले काफी चौकस दिखाई दिया।
संस,अमौर के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में मोहर्रम पर्व मनाया गया। तीन अखाड़ों द्वारा निर्धारित समय के अनुसार जुलूस निकाला। वहीं मच्छाट्ठा कर्बला में कन्हरिया बेलगच्छी, डूमरा, सिमरिया, गड़हारा, लाल टोली आदि गांव के लोगों द्वारा शान्ति पूर्ण ढंग से पहलाम किया गया।
संस,रूपौली के अनुसार पूरे प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान यहां के मेंहदी, चहपरी, बसगढा, बालूटोला, बेला प्रसादी, झलारी, डोभा, बांकी, मोहनपुर, बलिया, आझोकोपा, नयी नंदगोला, रूपौली आदि गांवों में सौहार्द पूर्ण वातावरण में जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर क्षेत्र में सुरक्षा के कडे प्रबंध थे, वहीं यहां के जनप्रतिनिधियों मुखिया अमीन रविदास, बीबी फावता बेगम, प्रीति देवी, सोनी सिंह, सुलोचना देवी, पवनी देवी आदि ने सदभावना व्यक्त की।
संस, पूर्णिया पूर्व के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के महेन्द्रपुर करबला मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर शाम को पहलाम किया गया। मौके पर बीडीओ अमित आनंद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पुलिस बल के साथ सुरक्षा को लेकर तैनात रहे। पूरा करबला मैदान मेले में तब्दील था। करबला मैदान में मिटाई के दुकान से लेकर कॉस्मेटिक एवं तरह तरह की छोटी छोटी सजी हुई थी। वही बिक्रमपुर पंचायत के मुखिया डोमनराम, सरपंच योगेन्द्र रजवाड़, उपसरपंच मदन लाल मंडल, पूर्व सरपंच मो रकीब, मो इकबाल, मो शाहबाज, मो जफर, मो फरीद, मो फहीम, मो समैत दर्जनों ग्रामीण एवं मुफस्सिल थाना के पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे।

अन्य समाचार