शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया ताजिया जुलूस

शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया ताजिया जुलूस

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
हजरत हसन-हुसैन की शहादत पर मातम के रूप में मनाए जाने वाला मोहर्रम का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक ताजिया जुलूस निकाले गए हैं और आसपास के कर्बला में पहलाम किया गया। ताजिया पहलाम का दौर देर रात तक जारी रहने की उम्मीद है, जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के इंतजाम किए गए हैं। हाजीपुर शहर के विभिन्न मोहल्ले से अखाड़े ने ताजिया जुलूस निकाला है, जिसके साथ चल रहे लोग विभिन्न तरह के खेल-करतब दिखाते हुए जढ़ुआ कर्बला की ओर बढ़ रहे हैं। जढ़ुआ कर्बला के साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं।

यहां जढ़ुआ कर्बला मैदान में मोहर्रम मेले का आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है। शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष के निर्देशन में एसडीओ अरुण कुमार, एसडीपीओ राघव दयाल, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के साथ अन्य वरीय अधिकारी लगे हुए हैं। शहीद-ए-आजम कमेटी सचिव मो. नसीम अहमद के सहयोग से इस मौके पर सहायता शिविर भी लगाया गया है। इधर, चौधरी मुबारक अली मोहल्ला से राइन अखाड़ा ने भव्य ताजिया जुलूस निकाला। अखाड़ा के खलीफा मो. सज्जाद आलम, मो. शफी आलम, मो. खुर्शीद आलम, मो. इबराम, मो. जावेद, मो. मुस्ताक, मो. परवेज, मो. अली अहमद, मो. समीर, मो. सदरे आलम, मो. आजम, मो. डब्लू, मो. खारूक आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी शामिल थे। चौधरी मुबारक अली से निकला अखाड़ा मस्जिद चौक, मामू-भांजा आदि होते हुए कर्बला में पहलाम किया गया।
आपसी भाईचारे के वातावरण में शांतिपूर्ण मना मोहर्रम
संवाद सूत्र पातेपुर : हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत हसन-हुसैन की याद में मोहर्रम का मुकद्दस त्योहार प्रखंड क्षेत्र में आपसी भाईचारे के वातावरण में शांतिपूर्ण मनाया गया। प्रखंड के चिकनौटा, गोविंदपुर बेला, सैदपुर डुमरा, सिमड़वारा आदि जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न हुआ। मुहर्रम को लेकर अखाड़ों के खलिफाओं ने एक से बढ़ कर एक ताजिया का निर्माण किया गया था, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं ताजिया जुलूस के दौरान एवं अखाड़ों में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखा कर लोगों को आकर्षित किया। ताजिया जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पातेपुर, बलिगांव एवं तिसिऔता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासनिक दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहे। इस दौरान महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी और एसडीएम संदीप कुमार भी पातेपुर पहुंचकर जायजा लेते रहे। गोविंदपुर बेला पंचायत के बेलादम के अखाड़ों में उमड़ी भीड़ एवं आपसी सौहार्द क़ायम करने के लिए मुखिया गरीबनाथ आलोक, सरपंच रामप्रवेश कुशवाहा, उपमुखिया शिवचंद्र कुमार राय, वहीं लदहो पंचायत के पूर्व मुखिया सह उपप्रमुख पुत्र रविंद्र राय बब्लू, मुखिया पुत्र राजेश पासवान आदि तत्पर रहे।
ताजिया मिलान के साथ युवाओं ने दिखाए करतब
संवाद सूत्र, लालगंज : प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कई स्थानों पर जुलूस निकालकर ताजियों का मिलान किया गया एवं जांबाजो ने अपने युद्ध कौशल का परिचय दिया। करतब देखने वालों की भारी भीड़ देखी गई। लालगंज बाजार के मस्जिद चौक पर कमालपुर, आताउल्लाहपुर, चकसाले, गंगाराम टोला, रुसुलपुर, चिमनापुर आदि गांवों के अखाडों के ताजिया का मिलान कर युवाओं ने अपने तलवारबाजी लाठीबाजी एवं अन्य कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नवीन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कंचन कुमार साह, प्रमोद पंजियार, मनोज कुमार यादव, दिग्विजय चौरसिया आदि शामिल थे। वही कोवा महमदपुर, जलालपुर, ऐतवारपुर सिसौला, सिरसा, घटारो, भटौली भगवान, पुरखौली, युसुफपुर आदि गांवों में मुहर्रम शांतिपूर्ण रहा। अपने-अपने क्षेत्रो में लालगंज एवं करताहां थाने की पुलिस गश्त करती रही।
मोहर्रम पर मेला के साथ ताजिया के साथ पहलाम
संवाद सूत्र, राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बैकुंठपुर पंचायत के पोखरैरा में मेले का आयोजन किया गया, जहां ताजिया निकालकर पहलाम किया गया। इस मौके पर मुखिया संघ जिलाध्यक्ष मंजेलाल राय, जिला परिषद सदस्य प्रभु साह, लोजपा (रा) प्रदेश महासचिव सह अररिया जिला प्रभारी गुलाम साबिर खान, राजापाकर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, पंचायत सचिव रामकुमार सिंह, शिवरंजन आदि शामिल थे। वहीं जाफरपट्टी के राजकीय बुनियादी विद्यालय के मैदान में ताजिया जुलूस के साथ मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुखिया संजय राम, समाजसेवी दिलीप कुमार साह, मुखिया अरशद हुसैन, सअनि अमरलाल कटारिया, दफादार राजेंद्र सिंह, राजद प्रखंड मीडिया संयोजक सुबोध पटेल, उपमुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, सकल सिंह, मो. राजा, वार्ड सदस्य सोनू कुमार, वार्ड सदस्य मिंटू पासवान, मो. शाहिद, मो. इमरान, पूर्व पंसस मो. मुमताज आलम, मो. मुस्ताक समेत अनेक लोग शामिल थे।
चेहराकलां में 33 स्थानों पर निकाली गए ताजिया जुलूस
संवाद सूत्र, चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र में कुल 33 जगहों से ताजिया निकाली गई। सभी ताजिया अपने अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए ताजिया का मिलान किया गया है। कटहरा ओपी क्षेत्र में चेहराकलां अंचल परिसर, चकहनीफ दुल्लहपुर हाट, हाशिम चौक मंजिया, बौलिया पोखर परिसर, छौराही हाट, सुमेरगंज डेयूढ़ी मुख्य कर्बला का मैदान में ताजिया पहुंची। पहलाम में लाठी, बाना, तलवार समेत अन्य खेलों का करतब दिखाया गया। सुमेरगंज, कैला जलालपुर, छौराही, खाजेचांद छपड़ा,तालसेहान, अख्तियारपुर सेहान ,मथना मिलिक, चकमुन्नी, चेहराकलां,कबिलपूरा, हाशमी चौक ,मंजिया, बकसामा , करहटिया बुजुर्ग , मुस्तफापुर, बेगम पट्टी, बहबलपुर,चपैट आदि स्थलों पर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए थे।
गोरौल : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में मातम का प्रतीक तजिया जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मो. जाहिद वारसी, मो. इरशाद, मो. मुस्ताक, मो. आंसर, मो. जमाल, मो. मुख्तार आदि शरीक हुए।
शांति और सौहार्द के साथ मना मोहर्रम का त्यौहार
संवाद सहयोगी, महनार : प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार शांति एक भाईचारा के साथ मनाया गया। मोहर्रम के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने विभिन्न प्रकार के खेल दिखाए। इस दौरान जगह-जगह पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे। महनार नगर क्षेत्र में बच्चा मोहर्रम अखाड़ा खरजम्मा पूर्वी वार्ड संख्या एक, इस्लामिया चांद अखाड़ा खरजम्मा वार्ड दो, तीन एवं चार, शाहंशाह अखाड़ा काजीबाग, सिपाही टोला, इस्लामिया अखाड़ा न्यू रोड वार्ड संख्या 11 एवं 12, सदर अखाड़ा बाबू मोहल्ला वार्ड संख्या दस एवं अट्ठारह, बच्चा चांद नया टोला इस्लामपुर वार्ड संख्या 12 एवं 13, दो महल अखाड़ा प्यासा गली मदन चौक आदि की ओर से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। इन ताजिया जुलूस का नेतृत्व खलीफा मोहम्मद फारूक, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद कैफ, लतीफ खलीफा, अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद अख्तर अंसारी ने किया।

अन्य समाचार