सारण के राजेंद्र कालेज गांवों के विकास में देगा योगदान

सारण के राजेंद्र कालेज गांवों के विकास में देगा योगदान

सारण। राजेंद्र महाविद्यालय उन्नत भारत अभियान के तहत समावेशी ग्रामीण विकास के लिए गांवों में कार्य करेगा। इसको लेकर कालेज के आसपास के पांच गांवों का चयन किया गया है। प्राचार्य डा. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय संसाधनों पर आधारित आत्मनिर्भर ग्राम स्वराज्य के गांधीवादी दृष्टिकोण के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने में उच्च शिक्षण संस्थान अपना सकारात्मक योगदान देगा। कालेज प्रशासन ने पूर्व में करिंगा पंचायत के तहत पांच गांव चुने थे, लेकिन नगर निगम की अधिसूचना में शामिल होने के कारण उन्हें इस अभियान में शामिल नहीं किया गया है। संयोजक डा. अनुपम कुमार सिंह ने बताया कि उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत लोहरी पंचायत के गांव डुमरिया, लोहरा, अमन छपरा, लोहरी तथा बलगरहा का चयन किया जाएगा। इसके लिए मुखिया राजलक्ष्मी कुमारी, ग्रामीण छोटू कुमार, अर्जुन कुमार ने इस अभियान में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्नत भारत अभियान का मिशन उच्च शिक्षण संस्थानों को ग्रामीण भारत के लोगों के साथ काम करके उन्हें सक्षम बनाना है ताकि विकास चुनौतियों की पहचान की जा सके और सतत विकास में तेजी लाने के लिए उपयुक्त समाधान विकसित किया जा सके। इसका उद्देश्य नए व्यवसायों के लिए ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करके समाज और एक समावेशी शैक्षणिक प्रणाली के बीच विकसित करना है। ग्रामीण भारत की विकास आवश्यकताओं के अनुसार सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की क्षमताओं का उन्नयन करना है। बिहार में एनआइटी पटना इस अभियान में राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों का समन्वय करेगा।
सारण में मोहर्रम पर निकाली गई ताजिया यह भी पढ़ें

अन्य समाचार