स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट से नगर निगम को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

समस्तीपुर। समस्तीपुर नगर निगम समेत राज्य के पांच निगम के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट को विभाग ने मंजूरी दे दी है। तीन वर्ष पूर्व बुडको की ओर से नगर क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। इसके तहत शहर में आठ आउटफॉल व चार पम्प सह सम्प हाउस बनना था। इस प्रोजेक्ट में नगर परिषद से निगम बने क्षेत्र के नए स्पॉटों को भी जोड़ा गया है। दो फेज में यह प्रोजेक्ट पूरा किये जाने की संभावना है। विभाग की ओर से पहले फेज को मंजूरी देते हुए इसकी रूपरेखा मांगी गई थी। निगम प्रशासन की ओर से प्राथमिकता के आधार पर पहले फेज की रिपोर्ट जल्द तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी गई है।

विद्यालयों में 20 हजार पौधरोपण का लक्ष्य यह भी पढ़ें
इस परियोजना से आने वाले वर्ष 2023 में नगर निगम क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। बुडको ने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत 19 योजनाओं को चयनित किया है। इसपर 22 करोड़ की लागत आएगी। इन सभी योजनाओं की रूप-रेखा तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है। वैसे इस पूरी परियोजना के तहत 94 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाना है। इससे नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निजात मिलने की पूरी संभावना है। फिलहाल विभाग ने नगर निगम क्षेत्र के 19 जगहों पर सड़क सह नाला निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा है। इसमें बहादुरपुर, जितवारपुर, सोनवर्षा चौक, धुरलख, भूईधारा, बीएड कॉलेज रोड, पेठिया गाछी, मथुरापुर, चकनूर, काशीपुर, वीर कुंवर सिंह कालोनी, चंदवारी, धर्मपूर पूसा, पंजाबी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, आजाद चौक मोहल्ले को शामिल किया गया है। चार पम्प सह सम्प हाउस का होगा निर्माण ताजपुर रोड में इनकम टैक्स ऑफिस के एक ओर 4.20 किलोमीटर व दूसरी ओर 4.5 किमी कलवर्ट से आगे जमुआरी नदी तक कुल 8.70 किमी नाला बनाया जाएगा। जिससे निगम में जुड़े यहां के सात गांव का पानी निकलेगा। पूसा रेलवे गुमटी के समीप से पूसा रोड में शहर के कलवर्ट तक 2.40 किमी व दूसरी ओर 1.86 किमी कुल 4.26 किमी में नाला बनाया जाना है। इस नाले से पानी चकनूर स्लुईस गेट से बूढ़ी गंडक नदी में पहुंचाया जाएगा। कृष्णा टॉकिज व भूईधारा में बनेगा पम्प हाउस शहर के कृष्णा टॉकिज व भूईंधारा चौक के निकट पम्प-सम्प हाउस बनाया जाएगा। धरमपुर व मगरदही घाट के निकट 45-45 एचपी का डीजल व इलेक्ट्रिक पम्प सह सम्प हाउस बनाकर बूढ़ी गंडक नदी में पानी निकाला जाएगा। भूईंधारा चौक पर नव प्रस्तावित सम्प हाउस के माध्यम से पानी को धुरलख चौक होते हुए जमुआरी नदी में गिराने का प्रविधान है। प्रथम चरण में कई योजनाएं चयनित हुई है। प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है। आदेश मिलते ही कार्यारंभ हो जाएगा।
शाहिद रजा खान
नगर उपायुक्त

अन्य समाचार