मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज) : त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम का त्योहार मंगलवार को ठाकुरगंज में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। मातम का पर्व मोहर्रम पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। मंगलवार के दोपहर मस्तान चौक स्थित मोहमडन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा ताजिया जुलूस शहर में निकाला गया। इस त्योहार को लेकर क्लब द्वारा बीते कई दिनों से ही काफी तैयारी की जा रही थी जो मंगलवार को ताजिया जुलूस निकालने के उपरांत शहर का भ्रमण के बाद करबला मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ।

जुलूस मस्तान चौक से निकलकर थाना पहुंची। पुन: वहां से निकलकर मुख्य बाजार, हास्पिटल चौराहा, महावीर स्थान होकर मस्तान चौक पर खत्म हुआ। इस दौरान या अली या हुसैन के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। युवक, बच्चे सभी काफी उत्साहित होकर जुलूस में शामिल थे। वहीं दोपहर दो बजे के बाद जुलूस का कारवां बसीरनगर स्थित कर्बला मैदान पहुंची जहां धर्मावलंबी युवकों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। जानकारों के मुताबिक इस्लाम धर्म में मोहर्रम का त्योहार काफी महत्वपूर्ण है। जुलूस में कमेटी की ओर से नूर अली, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि खालिक अंसारी, अब्दुल गफूर, मु. गुलाब, मु. शहनवाज, मु. मुश्ताक, मु. मुन्ना, मु. कयूम, मु. सरफराज, मु. जाकिर, मु. सोनू, अनवारुल हाफिज, मु. जुबेर सहित सैकड़ों लोग मुख्य रूप से शामिल थे। इस दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था में बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष मोहन कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला पुलिस के जवान के अलावे जगह जगह पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे।

अन्य समाचार