सीआरपीएफ ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

फोटो- 10 जमुई- 11

संवाद सूत्र, बरहट(जमुई): आजादी के 75वें वर्ष पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य के निर्देश पर 215 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। 215 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार ने मलयपुर पुलिस लाइन केंद्र में हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। सीआरपीएफ जवानों व स्कूली बच्चों ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों व स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारा लगाया और देशभक्ति गीतों से लोगों को आकर्षित किया। इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अपनी देशभक्ति का इजहार करने व हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीआरपीएफ 215 बटालियन व स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की। तिरंगा यात्रा में सीआरपीएफ 215 के उप कमांडेंट बीके चौधरी व सीआरपीएफ के जवान व शिक्षक शामिल थे।
छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की दिलाई गई शपथ यह भी पढ़ें
----------
घरों की छत पर लहराया तिरंगा
फोटो- 10 जमुई- 22
संवाद सूत्र, सोनो(जमुई): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को ले एसएसबी 16वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर बुधवार को जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लालीलेवार व छुछुनरिया पंचायत के सैकड़ों घरों पर तिरंगा लगाया। जन जागरूकता के उद्देश्य से चरकापत्थर एसएसबी 16वीं वाहिनी सी समवाय के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में तिरंगा लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों व जवानों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे। लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को प्रत्येक गांव तथा जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। सहायक कमांडेंट ने कहा कि स्वतंत्रता पखवाड़े के दौरान अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए चतुर्दिक प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से संशोधित भारतीय ध्वज संहिता के अनुरूप तिरंगा फहराने की अपील की। इस मौके पर लालीलेवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव व छुछुनरिया पंचायत के मुखिया माइकल भुल्ला समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य समाचार