पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है मोदी सरकार : नागेंद्र नाथ



संस, सहरसा: बुधवार को सुपर बाजार स्थित कला भवन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 19 वां दो दिवसीय सहरसा जिला सम्मेलन शुरू हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह के झंडोत्तोलन से सम्मेलन प्रारंभ हुआ। उपस्थित लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
तीन सदस्य अध्यक्ष मंडल खड़ानंद ठाकुर, विनय कुमार वर्मा व मो. जाकिर के संचालन में सम्मेलन का उद्धाटन खेत मजदूर यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने किया। उन्होंने कहा कि देश के खेत मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता के विरोध में और पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। ऐसे में देश के सभी वर्गों को एकजुट होकर जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की जरूरत है। कहा कि आर्थिक- सांस्कृतिक- राजनीतिक तौर पर भाजपा सरकार आरएसएस के विचारधारा को लागू कर रहा है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि देश में जब से भाजपा सत्ता में आई है नरेंद्र मोदी की सरकार ने काफी तेजी से निजीकरण की नीति को लागू कर आम जनता के हितों को कुचलने का काम किया है। कहा कि भाजपा सरकार का तरीका चरित्र तानाशाही प्रवृत्ति उजागर हो गया। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया अपने साथ रहने वाले दलों के साथ उनका व्यवहार कैसा है। ऐसे में भाजपा को हटाने व देश को बचाने के लिए संघर्ष वक्त की जरूरत है। राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि सहरसा जिला कम्यूनिस्टों का गढ़ रहा है शहीद जयप्रकाश यादव इस इलाके के मशहूर कम्यूनिस्ट नेता हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार काफी तेजी से जनता विरोधी नीतियों को लागू कर रही है समाज में विद्वेष पैदा किया जा रहा है। छात्र- नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का हरसंभव सरकार के द्वारा कोशिश किया जा रहा है। सम्मेलन में जिले के सभी अंचलों से चयनित चार सौ प्रतिनिधियों के बीच जिला सचिव विजय कुमार यादव द्वारा राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्णा प्रसाद साह, रमेश सिंह खड़ानंद ठाकुर एवं सुपौल के जिलामंत्री सुरेश्वर सिंह को सम्मानित किया गया । सम्मेलन में झंडा गीत भजन गीत संजीव कुमार व रविद्र कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अन्य समाचार