जिला सचिव बने सचिन शेरगिल

जिला सचिव बने सचिन शेरगिल

जासं, शेखपुरा: दधीचि देहदान समिति के जिला सचिव के रूप में जिले के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसाई सचिन शेरगिल का चयन किया गया है । चयन उपरांत दधीचि देहदान समिति से जुड़े नवीन कुमार, रितेश सेठ, दीपक कौशिक, शिवरतन मिश्रा, संतोष कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा और जिले में भी जीते जी रक्तदान मरने के बाद अंग दान का स्लोगन मजबूत होगा। चयन उपरांत सचिन शेरगिल ने कहा कि 13 अगस्त को प्रांतीय सम्मेलन में शेखपुरा जिले के दर्जनों सदस्य भाग लेंगे। -- रक्षाबंधन को लेकर बाजार में भीड जासं, शेखपुरा: रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर शहर सहित जिलेभर में राखियों के बाजार सजकर तैयार हो चुके हैं। जगह-जगह रंग-बिरंगी व मंहगी राखियां दुकानों पर दिखाई दे रही है। ऐसे में राखी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी करने के लिए बाजारों में नागरिकों की जमकर भीड़-भाड़ उमड़ रही है। कल शुभ मुहुर्त में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। राखी, मिठाई सहित अन्य सामग्री का विक्रय करने के लिए दुकानदारों ने भी दुकानों को सजाकर तैयार कर लिया है। -- त्योहार के चलते बस-ट्रेनों में भीड़ जासं, शेखपुरा: त्योहार का समय होने के चलते इन दिनों बसों व ट्रेनों में खासी भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है। इनदिनों बहनों के भाइयों के घर जाने व बाहर रह रहे नागरिकों के फिर से त्योहार के लिए घरों की ओर लौटने के चलते बस-ट्रेनें फूल चल रही है। बस स्टैंडों पर भी ग्राहकों की खासी भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है। कई रास्तों पर जाम के हालात भी लग रहे हैं।
एक वर्ष में भी ई-श्रम कार्ड का लक्ष्य अधूरा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार