मंझौल सत्यारा चौक का हुआ सौंदर्यीकरण, बापू के स्मारक में लगा चार चांद

मंझौल सत्यारा चौक का हुआ सौंदर्यीकरण, बापू के स्मारक में लगा चार चांद

संवाद सहयोगी, मंझौल (बेगूसराय) : मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित सत्यारा चौक पर गुरुवार को जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के बाद गांधी स्मारक का उद्घाटन पूर्व सांसद रामजीवन सिंह, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, एसडीओ मंझौल ई. मुकेश कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। पूर्व सांसद ने कहा कि हम जिन महापुरुषों की प्रतिमा लगाते हैं उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए एवं उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि वर्षों से बलिदानी मेजर मुकेश स्मृति भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने बलिदानी मेजर मुकेश स्मृति भवन के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की मांग की। एसडीओ मंझौल ने कहा कि गांधी स्मारक के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की मांग वर्षों से उठ रही थी। गांधी स्मारक के सौंदर्यीकरण के बाद हम बलिदानी मेजर मुकेश स्मृति भवन का भी निरीक्षण कर उसके जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का प्रयास करेंगे।

विदित हो कि का सत्यारा चौक स्थित गांधी स्मारक का जीर्णोद्धार 16वीं वित्त योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मंझौल-तीन प्रखंड चेरिया बरियारपुर के द्वारा सात लाख 15 हजार रुपये की राशि से की गई है। इस मौके पर मुखिया सहित अधिवक्ताओं ने बलिदानी मेजर मुकेश स्मृति भवन के जीर्णोद्धार की मांग की। अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंझौल पंचायत- चार के मुखिया राजेश कुमार ने किया। मौके पर मंझौल पंचायत-तीन की मुखिया पूनम देवी, मंझौल पंचायत-दो के मुखिया विकेश कुमार, मंझौल पंचायत-एक के मुखिया विपिन कुमार, विनीत पासवान, उमेश भगत, अजीत कुमार, सुरेश सहनी आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार