नर्सिंग होम में महिला की मौत पर जमकर तोड़फोड़, डाक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट

नर्सिंग होम में महिला की मौत पर जमकर तोड़फोड़, डाक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : हाजीपुर सदर अस्पताल रोड स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक महिला की गलत आपरेशन के कारण मौत हो गई जबकि नवजात की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। महिला की मौत की सूचना मिलते ही काफी लोग उक्त नर्सिंग होम पर जुट गए तथा नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं कर्मी की पिटाई कर दी। इसके बाद उग्र लोगों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद उक्त नर्सिंग होम के पास ही अस्पताल रोड को जाम कर दिया। इस दौरान डाक्टर एवं कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया तथा मौके से उपद्रवियों को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया। मामला नियंत्रित होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। इस मामले में शाम तक किसी पक्ष ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया था। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी। घटना के संबंध में बताया गया है कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी अजीत पासवान की पत्नी सीमा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार की रात लगभग 11.30 बजे स्वजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल पहुंचने पर प्रसव वार्ड में रात्रि में मौजूद रहने वाले दलाल सक्रिय हो गए। दलालों ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर है उसे तत्काल इलाज की जरूरत है। इसके बाद प्रसव वार्ड में मौजूद दलालों के नेटवर्क में शामिल आशा सरिता कुमारी स्वजनों को उल्टा-सीधा बता कर उसे सदर अस्पताल रोड में स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सक ने प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के स्वजनों को बताया गया कि महिला की स्थिति काफी गंभीर है नवजात ने पेट में ही शौच कर दिया है। स्वजन को इतना भयभीत कर दिया गया कि वे सभी आपरेशन के लिए अपनी सहमति दे दी। महिला आ आपरेशन गुरुवार की अल सुबह नर्सिंग होम की चिकित्सक ने किया और बच्चा को पेट से निकाल कर अपने नर्सिंग होम के बगल में ही स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में भर्ती करा दिया। आपरेशन के दौरान ही महिला की एक नस कट गई जिस कारण उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई। इसके बाद नर्सिंग होम के संचालक ने आनन-फानन में महिला को जबरन पटना रेफर कर एबुलेंस से भेज दिया। पटना में महिला को मृत बताकर लौटा दिया गया। स्वजनों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत आपरेशन के दौरान ही हो गई थी। इस घटना की सूचना जैसे ही मृतका के घर तेरसिया पहुंची की काफी संख्या में लोग नर्सिंग होम पर पहुंच गए तथा जमकर बवाल काटा। इस दौरान चिकित्सक एवं कर्मी की भी पिटाई की गई तथा नर्सिंग होम के सभी सामानों को तहस-नहस कर दिया गया। इस दौरान स्वजन शव को सड़क पर रखकर रोड को जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया।

अन्य समाचार