मेघौल के शुभंकरपुर में पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत

मधुबनी । मेघौल पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित शंकरपुर में पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, शंकरपुर निवासी सीताराम चौपाल की 14 वर्षीय पुत्री खुश्बू कुमारी भैंस को नहलाने घर से थोड़ी दूर स्थित पिल्हुआ पोखर लेकर गई थी। उसके पड़ोसी शंभू चौपाल का आठ वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार चौपाल पोखर में नहाने गया था। उस वक्त वहां कोई और नहीं था। दोपहर तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में लोगों ने शाम में दोनों का शव पानी में तैरते देखा। लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार संभवत: आठ वर्षीय विष्णु चौपाल पोखर में नहाने के क्रम में डुबने लगा हो। इसी बीच खुशबू कुमारी अपनी भैंस को नहलाने पोखर लेकर गई होगी और उस डूब रहे बच्चे को देख उसे बचाने वह पानी में कूद गई होगी। उसे बचाने के क्रम में ही वह भी उसके साथ डूब गई। जबकि, भैंस इस दौरान पानी में ही नहाता रहा। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख संझा देवी, मुखिया प्रमोद देवी, समाजसेवी मनोज चौपाल सहित अन्य वहां पहुंचे और तत्काल घटना की सूचना अंचल अधिकारी व पंडौल थाना को दिया। कुछ ही देर बाद सूचना मिलते ही सीओ नंदन कुमार व पंडौल थाना के एसआइ आईशा कुमारी व एएसआइ धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा। सीओ नंदन कुमार ने कहा कि मृतक के स्वजन को सरकार की ओर से अनुग्रह अनुदान के तहत दी जाने वाली चार लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए उन्हें कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है। खुशबू दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी, जबकि विष्णु दो भाइयों में छोटा था। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया है। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।


अन्य समाचार