वर्षों से बंद पड़े 180 नलकूपों का जल्द होगा कायाकल्प, प्रशासनिक स्वीकृति मिली

सीतामढ़ी। जिले में स्थापित 180 बंद पड़े राजकीय नलकूपों जल्द ही सिचाई की सुविधा मिलने लगेगी। इसको लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा ने आदेश भी दे दिया है। इसके लिए दो करोड़ 14 लाख आठ सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। नलकूपों के जीर्णोद्धार के बाद करीब 72 सौ हेक्टेयर में खेती के लिए पटवन की व्यवस्था हो जाएगी। किसानों को मौसम ने तब दगा दिया जब किसानों को धान की रोपनी करने, सूख रहे बिचड़े व रोपे गए धान को बचाने के लिए पानी की जरूरत थी। अब तो रोपनी का वक्त भी समाप्त हो गया। फिर भी किसान खाने भर अनाज उपजाने की आस में रोपनी करने के इंतजाम में पसीना बहा रहे हैं। एक सप्ताह से बारिश नहीं हो रही है। नहरों में पानी पर्याप्त नहीं है। ऐसे में करोड़ों रुपयों की लागत से स्थापित नलकूप से पानी दिलाने के बाद सैकड़ो किसानों को राहत मिलेगी। लघु जल संसाधन विभाग के अधिकारी ईं. गजेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही काम शूरू किया जाएगा। इस पर पंचायत के स्तर से राशि खर्च की जाएगी। इसकी निगरानी लघु जल संसाधन विभाग के अधिकारी करेंगे। वर्षा नहीं होने की स्थिति में किसानों को सिचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसानों को सिचाई की चिता दूर करने के ख्याल से यह कदम उठाया गया है। जिले में स्थापित 349 नलकूपों से 101 नलकूप ही चालू हालत में हैं। जबकि 248 नलकूप विभिन्न दोषों के कारण बंद पड़े हैं। किसान अर्जुन सिंह, घनश्याम पांडेय तथा राधेश्याम सिंह का कहना है कि अगर सूखे की स्थिति में राजकीय नलकूप चालू होते तो संबंधित क्षेत्र में धान की रोपनी तथा फसल की सिचाई आसानी से कर लेते। जिले में बंद पड़े राजकीय नलकूप को चालू करने की कार्रवाई काफी दिनों से चल रही है। राशि की स्वीकृति के बाद एक बार फिर किसानों उम्मीद बढ़ी है। विभाग पहल कर जल्द से जल्द काम शूरू करें ताकि किसानों को राहत मिल सकें। 15 प्रखंडों में चालू होंगे 180 नलकूप:


जल्द ही पंद्रह प्रखंडों में 180 नलकूप को जीर्णोंद्धार का काम शूरू होगा। जिसेमें रून्नीसैदपुर 9, बोखड़ा 3, बाजपट्टी 18, बेलसंड 7, मेजरगंज 10, सोनवरसा 21, रीगा 18, सुरसंड 10, परिहार 19, सुप्पी 09, पुपरी 11, नानपुर 09, डुमरा 15 तथा बथनाहा 10 नलकूप का कायाकल्प होगा।

अन्य समाचार