अपर समाहर्ता ने जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का किया पदभार ग्रहण

समस्तीपुर । जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पद का अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी सहित अन्य पार्षदों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह से कार्यपालक पदाधिकारी का पदभार लिया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही श्री तिवारी ने कहा कि जिला परिषद के कार्यो को सुचारु रूप से संचालन कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। त्रिस्तरीय पंचायत के सभी विकास कार्य को समय पर पूरा किया जाएगा। लंबित कार्यो को हरसंभव पूरा करने को लेकर आश्वस्त किया। साथ ही कार्यालय कर्मियों से भी रूबरू हुए। उन्हें भी कार्यों को बारीकी से जांच कर उस पर कार्य करने को लेकर निर्देश दिया। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि आने वाला समय जिले के लिए स्वर्णिम काल होगा। पंचायती राज के तहत जितने भी अधिकार पंचायत प्रतिनिधियों को मिले हैं उसे लागू किए जा रहे है। इसके अलावा गावों के विकास से जुड़ी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य शुरू किया जा रहा है। गावों में पेयजल, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण तीव्र गति से कराए जाएंगे। उन्हें भरोसा है कि गांवों के विकास में अधिकारियों का भी उन्हें व्यापक समर्थन मिलेगा। मौके पर समाजसेवी विक्रांत कुमार, कृष्ण मोहन झा, अमित कुमार राय, राजेश कुमार यादव, सत्य प्रकाश कुशवाहा, अशोक अंजाना, रीना राय, सुधा कुमारी, जिला अभियंता दीपक कुमार, सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह, कनीय अभियंता अखिलेश कुमार, गणेश महतो आदि उपस्थित रहे। खास बातें:-


- जिला परिषद अध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी का किया स्वागत
- जिप अध्यक्ष ने कहा आने वाला समय जिले के लिए होगा स्वर्णिम काल

अन्य समाचार