स्कार्पियो सवार दो युवकों का अपहरण पुलिस ने साढ़े तीन घंटे में कराया मुक्त

मोतिहारी । छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात बदमाशों ने स्कार्पियो सहित दो युवकों को अगवा कर लिया गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और आनन-फानन में टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी गई। पुलिस ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद अपहृत दोनों युवकों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपरिया गांव से मुक्त करा लिया। वहां एक बदमाश भी पुलिस की पकड़ में आ गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव निवासी मो. खुर्शीद है। वहीं, फरार चार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सदर डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता ने बताया है कि बुधवार की देर शाम ढाका थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी नसीम आलम, साजिद आलम एवं वसीम एक स्कार्पियो पर सवार होकर ढाका से मोतिहारी आ रहे थे। उसी दौरान छतौनी के मठिया पेट्रोल पंप के पास गाड़ी में तेल लेने लगे। इसी दौरान बाइक सवार चार-पांच बदमाशों ने स्कार्पियों सवार दो युवकों को घेरने का प्रयास शुरू कर दिया। बदमाशों की हरकत देख स्कारपियो पर सवार तीसरा युवक वसीम वाहन से कूदकर भाग निकला। इसके बाद बदमाशों ने स्कारपियो रोकवाकर दोनों युवकों को वाहन समेत अपने कब्जे में ले लिया। दो युवकों के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी टीम में छतौनी के पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान, नगर थाना के विजय प्रसाद राय व मुफस्सिल थाना की पुलिस भी शामिल थी। यहां बता दें कि तीनों युवकों में नसीम आटो चालक है। साजिद के पिता नेपाल में मवेशी के व्यवसायी हैं। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि बदमाश वाहन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के थे।


अन्य समाचार