दो वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हलीम खान उर्फ अली धराया, 16 कांडों में वांछित

सीतामढ़ी। 16 से अधिक मामलों के आरोपित और दो साल से वांछित अपराधी हलीम खान उर्फ अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाजपट्टी में वह लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी हर किशोर राय ने गुरुवर को प्रेस कांफ्रेंस में उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाजपट्टी के चार, बेला के तीन, पुपरी के तीन, नानपुर के एक, सीतामढ़ी के चार, रीगा थाने के एक केस में पुलिस को उसकी तलाश थी। शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस जद्दोजहद कर रही थी। नौ अगस्त की रात में अपराधी मो. सलीम खान उर्फ अली के बारे में गुप्त सूचना मिली। इसी सूचना के आलोक में बाजपट्टी थाने के कचहरीपुर चौक पहुंचकर अपराधी की ताक में पुलिस पदाधिकारी लग गए। तभी सीतामढ़ी की ओर से आ रहे एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। जिसे रोककर पुलिस बल ने पूछताछ करनी चाही तो वह तेजी से भागने लगा। पुलिस बल ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हलीम खान उर्फ अली पिता मो. जासीन खां, गांव कचहरीपुर थाना बाजपट्टी बताया। उसके पास से देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि वह शातिर अपराधी है जो कई गंभीर कांडों में वांछित रहा है। नेपाल में छुपकर रहा सोनबरसा का अपराधी बार्डर पार करते हथियार के साथ धराया सीतामढ़ी। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बेला थाना अंतर्गत लोडेड हथियार के साथ एक अपराधी पकड़ा गया, जिसकी पुलिस को अर्से से तलाश थी। प्लास्टिक के झोले में हथियार छुपाकर ला रहा था। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर बेला थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे। इसी क्रम में कन्हवां होते बेला बस स्टैंड की तरफ से एक व्यक्ति नेपाल की ओर से प्लास्टिक का झोला लिए आता दिखाई दिया। पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस बल ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछने पर वह अपना नाम मो. कमरुद्दीन बताया। उसके पास से प्लास्टिक के एक झोले से एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में पता चला है कि वह कुछ दिनों से नेपाल में छिपकर रह रहा था। गुरुवार सुबह किसी आपराधिक घटना के उद्देश्य से हथियार के साथ बेला बस स्टैंड में बस पकड़ कर सीतामढ़ी जाने वाला था। यह एक शातिर अपराधी है, जिसके विरूद्ध कई गंभीर कांड दर्ज हैं। उसके नेपाल में छुपे रहने की सूचना मिली थी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार निगरानी रखी जा रही थी। कमरुद्दीन सोनबरसा के जयनगर गांव निवासी मो. हुसैन का पुत्र है। सीतामढ़ी में आ‌र्म्स एक्ट सहित कुल 11 मामले पूर्व से दर्ज हैं।


अन्य समाचार