बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है..

समस्तीपुर । 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'रेशम की डोरी' में भाई धर्मेद्र की कलाई में राखी बांधते बहन ने दिल छूने वाला गाना गाया। शैलेंद्र की कलम से निकले इस गीत को शंकर-जयकिशन ने अपने संगीत से सजाया और सुमन कल्याणपुर ने अपनी आवाज देकर इस गीत को अमर बना दिया। गीत में धर्मेंद्र बहन के साथ बहुत भावुक लग रहे हैं। बहन अपने भाई से कहती है कि रेशम की एक डोर से पूरे संसार को बांध दिया है। इस गाने में बहन भाई से कहती है कि परिस्थितियां भले ही उन्हें दूर कर दे, लेकिन मन से वे कभी दूर नहीं हो सकते। राखी के इस सदाबहार गाने के बोल हैं

अपर समाहर्ता ने जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का किया पदभार ग्रहण यह भी पढ़ें
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
प्यार के दो तार से, संसार बांधा है
रेशम की डोरी से.. रेशम की डोरी से
संसार बांधा है।
भाई-बहन के स्नेह की अटूट डोर का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आज पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। बहनें अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लेंगी। भाई भी उन्हें उपहार भेंट करेंगे। घर परिवार में उत्साह का माहौल है। गुरुवार को बाजार में लोगों की चहल पहल रही। राखी व मिठाइयों की दुकानों पर देर शाम तक लोग खरीदारी करते रहे। महिलाओं ने राखियां मिष्ठान व भाइयों के लिए गिफ्ट खरीदे। शहर के मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर रोड में राखियों, गिफ्ट व रेडिमेड की दुकानों पर खूब बिक्री हुई। उम्मीद के मुताबिक खरीदारी होने से दुकानदार खुश नजर आए। खरीदारों को लुभाने के लिए बाजार में दुकानदार राखियों की नई नई वेरायटी लेकर आए। जो ग्राहकों को खूब लुभा रही थी। राखी विक्रेता अमित कुमार ने बताया कि पिछले दो साल के मुकाबले इस बार राखियों की खरीदारी बढ़ी। थानेश्वर स्थान मंदिर रोड में राखी विक्रेता रौशन कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा नग और क्रिस्टल वाली राखियां खरीदी गई। रेशम राखी 20 से 30 रुपये, नग वाली राखी 40 से 200 रुपये तक, मोती वाली राखी 30 से 100 रुपये तक, क्रिस्टल और चांदी के पानी चढ़ी राखियां 150 से 300 रुपये तक बिकी। मिठाई के लिए प्रमुख दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आई। ग्रामीण क्षेत्र व फुटपाथ की दुकानों पर भी यही हाल रहा। जगह-जगह सजी राखी की दुकानों पर खरीदने के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा।-------------------------------------------------
डिजाइनिंग कपड़ों का बाजार रहा गर्म :
रक्षाबंधन के इस त्योहार पर कपड़ा बाजार भी गर्म रहा। सुबह से देर शाम तक कपड़ों की दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए। महिलाएं साड़ियां तो युवतियां डिजाइनिग सूट की खरीददारी करती दिखीं। दूसरी ओर उपहार के सामान की भी खूब बिक्री हुई। गिफ्ट में देने के लिए मोबाइल व सोने चांदी के आभूषण की भी खरीदारी हुई। -----------------------------------------------------------
श्रावण पूर्णिमा को शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा रक्षा बंधन का त्योहार रक्षा बंधन का त्योहार आज शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा। इस बार पूर्णिमा 11 अगस्त को था, परंतु उस दिन भद्रा होने के कारण राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं होता। भद्रा आज सुबह को हटेगी। इसके बाद राखी बांधने का समय शुभ रहेगा। पंडित विपिन झा ने बताया कि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो रही थी, जो आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी, लेकिन पूर्णिमा शुरू होते ही भद्रा भी लग जा रहा था, वह देर रात तक था। शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में त्योहार नहीं मनाना चाहिए। बहुत जरूरी होने पर भद्र पुच्छ के समय राखी का त्योहार मना सकते हैं। इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को भद्रा भी नहीं रहेगा और उदया तिथि के अनुसार पूरे दिन पूर्णिमा तिथि का मान रहेगा। आज राखी का त्योहार मनाना शुभ रहेगा।

अन्य समाचार