बदहाली पर आंसू बहा रहा गांधी क्लब पिपरा



--------------------------
-1980 में क्लब संचालन के लिए नए सिरे से हुआ था कमेटी का गठन
-2001 में एक बार फिर भंग हुई कमेटी, 2020 में हुई इसकी मरम्मत
-----------------------------
संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल) : प्रखंड स्थित गांधी क्लब पिपरा अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर मजबूर है। किसी समय में इसका संचालन गांधी नीति के अनुसार किया जाता था। स्थानीय कुछ गणमान्य ने बताया कि पहले गांधी क्लब के सदस्य प्रखंड की 17 पंचायत के मुखिया होते थे लेकिन 1980 में वह भंग हो गया और नए सिरे से प्रखंड विकास पदाधिकारी गायत्री प्रसाद सिंह अध्यक्ष तथा सर्वसम्मति से कमल नाथ झा सचिव बने और कोषाध्यक्ष डा. जय कुमार दास बने। अंचल, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। उस समय गांधी क्लब में खेलकूद की सामग्री खरीदी गई। प्रखंड के सभी गणमान्य क्लब पहुंचकर खेल-कूद करते और यह आपसी बातचीत एक नया मंच बना। 2001 में यह भंग हो गया। पहले खपरैल का घर था बाद में आपसी सहयोग से दो कमरे का मकान बनाया गया। 1996 में विश्वमोहन कुमार विधायक बने और अपने ऐच्छिक कोष से भवन का निर्माण कराया जिसमें बिजली वायरिग से लेकर पंखा तक की व्यवस्था थी लेकिन देखरेख के अभाव में गांधी क्लब के लाइब्रेरी से लेकर अन्य सामान धीरे-धीरे गायब हो गया। 2010 में सुजाता देवी विधायक बनी उस समय में एक स्टेज बना तथा भवन के लिए राशि देकर पुन: जीवित किया गया। 2020 में पंचायत के द्वारा गांधी क्लब को पुन: जिदा करते हुए मरम्मत का कार्य किया गया। कुछ दिन युवकों में उत्साह रहा और एक बैठक कर कमेटी भी गठित की गई लेकिन कुछ दिन वह जोश ठंडा पड़ता गया और कमेटी निष्क्रिय होती चली गई। अब शादी विवाह से लेकर अन्य कार्यक्रम गांधी क्लब में किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के बाद भवन में कचरा फैला रहता है। गांधी क्लब में कमेटी नहीं रहने के कारण न तो कोई शुल्क देता है और ना ही साफ-सफाई की व्यवस्था होती है। इस धरोहर की ओर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं जाती है जिस कारण यह अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है। अब पिपरा को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है। कुछ महीने में चुनाव भी होना है। अब लोगों की नजर जनप्रतिनिधियों पर टिकी हुई है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पदयात्रा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार