महात्मा गांधी की प्रतिमा को राखी अर्पण कर महिलाओं ने लिया सेवा का संकल्प

दरभंगा । हमारे देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो त्याग किया उन्हें याद करना और उनके बताए मार्ग पर राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर रहना सभी लोगों का परम कर्तव्य है। हमने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तिलक लगाकर अपनी आजादी के संघर्ष व बापू के संदेशों को याद किया है। उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर देश के तमाम वीरों को याद करते हुए हमारी सीमा की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहनेवाले वीर जवानों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। हमने राष्ट्रहित में काम करने का संकल्प लिया है। संकल्प लिया है कि जहां हमारी जरूरत देश को पड़ेगी हम सदैव तत्पर रहेंगे। उपरोक्त बातें बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों की मौजूदगी में दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित भारत रक्षा पर्व के तहत शहर के गांधी चौक पर आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने कही। समिति सक्रिय सदस्य नीलू सर्राफ, संगीता मित्तल, मधु कानोडिया, रागिनी पोद्दार, प्रीति खेतान, स्वेता खेतान , मेघा खेतान , तारा वर्मा , मुस्कान वर्मा, नीतू खेड़िया, स्वेता शर्मा आदि ने कहा- दैनिक जागरण अपने सामाजिक सरोकारों को लेकर शुरू से सक्रिय रहा है। इस तरह के आयोजन से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत होगी।


कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष नीरज कुमार खेड़िया , शाखा मंत्री आतम प्रकाश सर्राफ, कोषाध्यक्ष गोपाल खेतान , जीवछ कानोडिया, डा. योगेश खेतान, मुकेश पौद्दार, संजीव मित्तल ने कहा कि इस तरह का आयोजन नई पीढ़ी को देशहित से जोड़ेगा। -

अन्य समाचार