केंद्रीय मंत्री ने रिफाइनरी परिसर से की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

केंद्रीय मंत्री ने रिफाइनरी परिसर से की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

जासं, बेगूसराय : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को बेगूसराय नगर और ग्रामीण इलाकों के घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी ने सामूहिक पैमाने पर तिरंगा का वितरण किया। शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में जन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जय हिंद और भारत माता की जय के नारा के साथ सभी को राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित होने के लिए एकजुट किया। उन्होंने कहा कि आइए इस वर्ष हम सभी 13 से 15 अगस्त के दौरान अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और पूरी दुनिया में एकता और सद्भावना का संदेश पहुंचाएं। इस अवसर पर विधायक कुंदन कुमार, कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आरके झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (एमएंडसी) डा. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एसजी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (बरौनी कानपुर पाइपलाइन) एनके पांडा, संजीव कुमार अतिरिक्त महासचिव बीटीएमयू, प्रवीण कुमार, सीईसी, आइओओए, आरके झा, डीजीएम (एलपीजी बाटलिंग प्लांट), एससी त्रिपाठी, डीजीएम (रीटेल सेल्स), राकेश कुमार, डीजीएम (एलपीजी सेल्स), एके शाही, सीआरसी, बरौनी टर्मिनल आदि मौजूद थे। बरौनी रिफाइनरी एवं रिफाइनरी के प्रोजेक्ट संवेदकों ने कुल 30 हजार तिरंगा बेगूसराय में वितरण के लिए प्रदान किया।

अन्य समाचार