जमुई का नीरज कजरा में तैयार कर रहा अपराधियों की नर्सरी

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जमुई जिला के लखनपुर के नीरज कुमार कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव आकर नवोदित अपराधियों का नर्सरी तैयार कर था। ये अलग बात है कि शुरुआती दौर में ही नीरज एवं उसके तीन सहयोगी पुलिस के चंगुल में फंस गया। लखनपुर के अनुज कुमार के पुत्र नीरज कुमार का कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव में ननिहाल है। सहमालपुर गांव कजरा रेलवे स्टेशन से सटा हुआ रहने के कारण नीरज कुमार जमुई स्थित काकन के अपने सहयोगी नवोदित अपराधी स्व. चलित्तर के पुत्र पोटन कुमार के साथ आए दिन अपने ननिहाल आते रहता था। सहमालपुर गांव में वह आस-पड़ोस के किशोर एवं युवकों पर शराब एवं गांजा आदि के मद में खर्च करते रहता था। उसकी संगति में आकर मदनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नंदन कुमार का पुत्र सौरभ आरव एवं सुरेश मंडल के पुत्र ब्रजेश कुमार सहित कई युवक शराब एवं गांजा का सेवन करने लगा। इस कारण सौरभ एवं ब्रजेश उसका प्रिय मित्र बन गया। नीरज कुमार ने उक्त दोनों युवक को अपना खर्च चलाने के लिए छिनतई करने में सहयोग करने के लिए तैयार किया। इसके बाद सौरभ एवं ब्रजेश ने मिलकर भारत फाइनेंस इक्लूजन लिमिटेड सूर्यगढ़ा के मैनेजर रोहित कुमार को लूटने की योजना तैयार की। उक्त दोनों युवक ने इसको लेकर तिनमुहानी-कजरा पथलिया सड़क को चुना। मैनेजर के उक्त सड़क की ओर जाते ही इसकी सूचना नीरज एवं पोटन को दी। इसके बाद बाइक पर सवार उक्त दोनों अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर मैनेजर से एक लाख 50 हजार रुपये नकद, टैब, मोबाइल आदि लूट लिया।


अन्य समाचार