स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में दी गई जानकारी

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में दी गई जानकारी

संंसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय कार्यक्रम के तहत संचालित आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बेगूसराय द्वारा कार्यान्वित तीन योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सोनमा पंचायत भवन पर चार पंचायतों के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की गई। इसमें सोनमा, कोरियामा, कुम्हारसों एवं मौजी हरिसिंह पंचायत के छात्र-छात्राएं शामिल थे। योजना के बारे में बताते हुए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बेगूसराय के एसडब्ल्यूओ मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में साधारण ब्याज दर चार तथा एक प्रतिशत पर छात्र-छात्राओं को अधिकतम चार लाख रुपये का शिक्षा ऋण मिल रहा है। ब्याज की गणना अवधि कोर्स पूर्ण होने के छह माह बाद या एक वर्ष बाद लागू होगा। इस लोन में ग्रेजुएशन तक 15 से 25 वर्ष तथा पीजी के लिए 15 से 30 वर्ष उम्र निर्धारित है। लोन लेने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड से इंटर पास होना जरूरी है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को अधिकतम 24 माह तक प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये सहायता भत्ता के रूप में मिलेगा। इसके लिए छात्रों का 20 से 25 वर्ष आयु निर्धारित है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के लिए तीन माह का कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेना जरूरी है। उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में बताया कि इसमें हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का ज्ञान तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए तीन माह का प्रशिक्षण लेना जरूरी है। मौके पर बीपीआरओ, मुखिया रामकरण पासवान, अशोक कुमार, बीआरसीसी के रवि कुमार, विजय कुमार पूर्वे एवं पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अन्य समाचार