नगर परिषद भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत

नगर परिषद भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत

जासं, नवादा: नवादा की विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार ने शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया। कार्यपालक पदाधिकारी एवं दोनों कनीय अभियंता की उपस्थिति में परिषद कार्यालय में विधायक एवं एमएलसी ने घंटों बैठकर योजना पंजी का निरीक्षण किया। उसमें भारी गड़बड़ियां पाई गई। कार्यालय भवन निर्माण, पीसीसी, नली-गली आदि के निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे बालू , ईंट, लोकल सरिया एवं गिट्टी की गुणवत्ता बेहद ही निम्न स्तर के होने की शिकायत की।
गरीब का शोषण कर रहा केंद्र सरकार: भाकपा माले यह भी पढ़ें
घटिया किस्म का सरिया व ईंट प्रयोग में लाने की शिकायत की
आरोप लगाया कि गिट्टी, बालू का बिना कोई राजस्व चुकाए अवैध खनन के माध्यम से आपूर्ति की गई। घटिया किस्म का लोकल सरिया और घटिया किस्म का सीमेंट भी प्रयोग किया गया है। मिर्जापुर बिगहा पर की गली निर्माण में बिना ईंट लगाए ही सीमेंट से ढाल दिया गया है। यह सभी कार्य जेई की उपस्थिति में अवैध तरीके से करवाया गया है। इस संबंध में दोनों नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में नगर परिषद बिचौलियों के इशारे पर अवैध कार्य करता था। आज भी उसी तरह से करना चाहते हैं जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय भवन निर्माण में खराब सरिया समेत तीन नंबर का ईंट लगाया गया। नींव को काफी कमजोर कर दिया गया है। नेताओं ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का खुले-आम लूट की छूट नहीं दी जा सकती है । कहा कि मामले की विभागीय जांच करवाकर संबंधित अधिकारियों के निजी मद से सरकारी राजस्व की वसूली की जाएगी।

अन्य समाचार