डीईओ की जांच में सात शिक्षक मिले अनुपस्थित

डीईओ की जांच में सात शिक्षक मिले अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, अरवल :
एक तरफ सरकार जहां शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तमाम तरह की नई-नई योजनाओं लाकर गुणवत्ता परक शिक्षा देने का प्रयास कर रही है । वहीं दूसरी तरफ उनके ही कारिंदे इन प्रयासों को पतीला लगाने में लगे हैं। ताजा मामला अरवल जिले के अहियापुर मध्य विद्यालय का क्षेत्र के प्राथमिक का है। जहां निर्धारित समय अवधि के दौरान जब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तो सात शिक्षक अपनी ड्यूटी से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। शिक्षकों के न आने पर बच्चे स्कूल के समय में खेलते नजर आ रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र बैठा ने कहा कि बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उचित जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करते हुए जिला पदाधिकारी को भी सूचित किया जाएगा।

अन्य समाचार