दो लाख 61 हजार 385 लाभार्थियों को दिया गया बूस्टर डोज

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। कोरोना टीकाकरण का बूस्टर डोज के लिए ढ़ाई माह का अभियान चलाया गया है। इसमें शतफीसद लक्ष्य हासिल करने का दावा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लगभग ढाई महीने तक चलने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पात्र लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे देश में विगत 15 जुलाई से आगामी 30 सितंबर तक कोविड-19 टीकाकरण अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र के वंचित लाभार्थियों को बूस्टर डोज दी रही है।

बियारपुर मुखिया व सरपंच पर गिरफ्तारी की तलवार, केस दर्ज यह भी पढ़ें
टीके से वंचित लाभार्थियों को किया गया चिन्हित -:
हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। किशोर व किशोरियों को कोरोना टीका का पहला व दूसरा डोड लगाया जा रहा है। 8 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र के लाभार्थियों को प्रथम, दूसरा और बूस्टर डोज दिया जा रहा है। जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के 1 लाख 23 हजार, 345 लाभार्थियों को प्रथम डोज दिया गया है। 86 हजार 149 को दूसरा डोज लगाया गया है। इसी प्रकार 15 से 17 आयुवर्ग में 2 लाख 17 हजार 33 लाभार्थियों को प्रथम डोज दिया गया है। एक लाख 83 हजार 168 लाभार्थियों को दूसरा डोज दिया गया है। इसी प्रकार 18 से अधिक उम्र के 21 लाख 4 हजार तीन लाभार्थियों को पहला डोज दिया गया है। 20 लाख 22 हजार 518 लाभार्थियों को दूसरा डोज दिया गया है। दो लाख 61 हजार 385 लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगाया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा वयस्क को बूस्टर डोज के लिए कार्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। जिन वयस्क ने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है। इस बूस्टर डोज को लगवा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दूसरी डोज लगे छह महीने या 26 सप्ताह हो चुके है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------

अन्य समाचार