बेलाव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

बेलाव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जिला मुख्यालय से 15 किमी बेलाव गांव में पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीण महिला-पुरुष शुक्रवार को सामूहिक रूप से शेखपुरा आकर जिला पदाधिकारी से मिले और अपनी पीड़ा सुनाई। ग्रामीणों के साथ सरपंच,वार्ड सदस्य के साथ बड़ी संख्या में आम ग्रामीण भी थे। इन ग्रामीणों ने बताया हम लोग वार्ड 9 के निवासी हैं। इस वार्ड में अधिकांश कमजोर वर्ग के लोग हैं। इस वार्ड में पिछले 3 वर्षों से पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। गांव में जलापूर्ति के लिए बोरिंग और जल मीनार भी है। इससे गांव में जलापूर्ति भी होती है,मगर वार्ड नंबर 9 में पानी नहीं मिलता है। इसकी वजह से वार्ड नंबर 9 ऊंचाई पर अवस्थित है,जिसकी वजह से भूमिगत पाइपलाइन का पानी वहां तक नहीं पहुंच पाता है। सरपंच अल्लाह पासवान, वार्ड सदस्य रानी देवी, अमरजीत पासवान, विक्की कुमार, चंद्रशेखर पासवान आदि ग्रामीणों ने बताया इस समस्या की वजह से वार्ड 9 के लोगों को तीन महीने से कुआं का पानी पीना पड़ रहा है।

अन्य समाचार