भाई ने लिया रक्षा का वचन, बहनों ने तिलक लगाकर भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

सीतामढ़ी। भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार और समर्पण वाला त्योहार रक्षाबंधन शुक्रवार को उल्लास पूर्वक जिले भर में मनाया गया। शहर से लेकर गांवों तक दिखी त्योहार की खुशियां देखने को मिली। रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगा कर मिठाई खिलाई और उनकी कलाई पर राखी बांधी। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। शहर, कस्बे और गांव में रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस पर्व का इंतजार बहनें लंबे समय से कर रही थीं और कई दिनों पहले से तैयारियों में जुटी थीं। रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर-25 रामकिशोर केशरी व गायत्री केशरी के पुत्र शिवम, सत्यम, सुंदरम को उनकी बहनें शिवानी केशरी व साक्षी केशरी ने तिलक लगाकर भाईयों को रक्षा सूत्र बांधे और उनकी दीर्घायु जीवन की कामना की। धनकौल के वार्ड-1 के संजना, श्रेया ने अपने भाई गौरव व नैतिक को राखी बांधी। उधर, पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्वी मंत्री रामसूरत राय को सीतामढ़ी में परिहार की विधायक गायत्री देवी ने राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की। रून्नीसैदपुर में जिला परिषद सदस्य रुब्बी कुमारी ने अपने भाई कुमार गौरव को राखी बांधीं। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल की मैनेजर मधु लता ने मेहसौल पूर्वी वार्ड नंबर-9 निवासी मो. कलीम उर्फ डब्बू को राखी बांध कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। आदर्श नगर में पेंटिग आर्टिस्ट नेहा रानी अपने भाई मुनु सिंह को रक्षाबंधन पर तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु की कामना की। परिहार के मुसहरनिया गांव में आरती कुमारी ने अपने भाई को राखी बांधी। शहर के जयप्रकाश पथ में अमीषा, अनुष्का ने अपने भाई आयुष को राखी बांधी। माही ने अपने भाई मिहिर सिंह को राखी बांधी। इन बहनों ने भाईयों के लिए मंगलकामना की तो भाईयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लिया।


अन्य समाचार