अंतर महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल) : मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबाल महिला-पुरुष प्रतियोगिता 2022-2023 का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन बीएनएमयू के प्रतिकुलपति डा. आभा सिंह, बीएनएमयू विकास पदाधिकारी डा. ललन कुमार अग्रि, डा. शंकर मिश्र, प्राचार्य डा. जयदेव प्रसाद यादव, शासी निकाय के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार अरविद, क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार, सचिव कपलेश्वर यादव, प्रो. सुरेंद्र कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों को शाल, बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बीएनएमयू के प्रतिकुलपति ने ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन में एमएलटी कालेज सहरसा और अनूप लाल यादव महाविद्यालय के बीच खेला गया।

मानव धर्म पर चले तो स्थापित हो जाएगा राम राज्य यह भी पढ़ें
मैच में रेफरी की भूमिका में शेख अबुला, श्यामचंद्र पासवान, विनोद कुमार जबकि कमेंटेटर के रूप में मनीष कुमार सिंह व तरुण सिंह राठौड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. जयदीप प्रसाद यादव ने किया जबकि मंच संचालन मनोज कुमार रोशन ने किया। बीएनएमयू के प्रति कुलपति ने कहा कि अनूप लाल यादव महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। इसमें काफी उत्साह के साथ बच्चे भाग ले रहे है। इस प्रकार की प्रतियोगिता अगर समय-समय पर यदि होती रहेगी तो छात्रों में पढ़ाई के उबाउपन से निकलने का मौका मिलेगा। तब वह पूरे जोश के साथ पढ़ाई में जुड़ सकेंगे और साथ में इनके व्यक्तित्व का विकास हो पाएगा। मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव, कामेश्वर यादव, मिश्री लाल यादव, रामधारी यादव, प्रो. शिवचंद्र यादव, डा. सुजीत कुमार, डा. हेमंत कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. मदन मोहन यादव, प्रो. कमलाकांत यादव, प्रो. चंद किशोर, प्रो. कुलानंद यादव, गगन कुमार, राजू कुमार समेत दर्जनों की संख्या में एनएनएस स्वयंसेवक व महाविद्यालय कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य समाचार