राष्ट्रीय लोक अदालत में 2200 मुकदमों का हुआ निष्पादन, नौ करोड़ की राशि पर समझौता

राष्ट्रीय लोक अदालत में 2200 मुकदमों का हुआ निष्पादन, नौ करोड़ की राशि पर समझौता

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को जिला विधि सेवा प्राधिकार द्वारा एडीआर भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कुल दो हजार दो सौ मुकदमों का निष्पादन किया गया। साथ ही नौ करोड़ की राशि पर पक्षकारों के बीच समझौता भी हुआ। इससे पूर्व लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन करते हुए जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत पक्षकारों के तनाव को कम करता है। जब लोगों का तनाव समाप्त होता है तो उनके स्वास्थ्य में अमूलचूल परिवर्तन होता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत द्वारा दिए गए फैसले को हर किसी को मानना पड़ता है। इसलिए बेहतर है कि लोक अदालत में समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन दिलचस्पी से करा दें।

लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा द्वारा 16 अस्थायी पीठों का गठन किया गया था। इसका नेतृत्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एसीजेएम, सब जज एवं प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी कर रहे थे। पक्षकारों का धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने किया। मौके पर जिला वकील संघ के अध्यक्ष बीएन साहु, वशिष्ठ कुमार अंबष्ट, महासचिव विजयकांत झा, प्रमोद कुमार सिंह, साकेत कुमार आदि मौजूद थे। अदालत में छोटे-छोटे आपराधिक मामले, पारिवारिक विवाद, बैंक लोन, माप तौल से जुड़े मामले समेत अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया।
बैंक की हठधर्मिता ने व्यवधान किया खड़ा : लोक अदालत में विभिन्न व्यवसायिक बैंकों से जुड़े लोन वादों के निपटारा में बैंक अधिकारियों के अड़ियल रवेये से उम्मीद के अनुकूल मामलों का निस्तारण नहीं हो सका। उल्लेखनीय है कि लोक अदालत में पक्षकारों की सहमति से ही मामलों का निपटारा किया जाता है। परंतु बैंक अधिकारियों द्वारा पक्षकार के सामने अपनी शर्त पर समझौता करने के अड़ियल रवैये के कारण अधिक वादों का निपटारा नहीं हो सका।
मंझौल : अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मंझौल परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 31 मामलों का निपटारा हुआ। एसडीजेएम मो. शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 20 आपराधिक मामले तथा विद्युत से संबंधित 11 मामलों का निपटारा हुआ। इसमें बिजली विभाग को दो लाख सात हजार रुपए की वसूली हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत की पीठ में एसडीजेएम मो.शाहनवाज आलम, पीठ लिपिक राकेश कुमार, पीएलबी सैयद मो.नियाज अहमद शामिल थे। विधि व्यवस्था संधारण में मनोज कुमार सिंह, विनोद सिंह, सुनील सिंह आदि लगे थे। मौके पर अधिवक्ता सत्यनारायण महतो, मो.शकील अहमद, दिलीप शर्मा, बंदना कुमारी, विद्युत विभाग के एसडीओ अजीत कुमार, जेई टीपू सुल्तान आदि मौजूद थे।
बलिया : बलिया अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में लगे लोक अदालत में 25 आपराधिक मामले का निष्पादन किया गया। न्यायिक सदस्य मुंसिफ लक्ष्मीनाथ, बिजेंद्र कुमार, सहायक मो. जौहर अली, मोनब्बर आलम, पीएलवी राजेश कुमार सुमन कार्य कर रहे थे। लोक अदालत में चार नालसी एवं 21 पुलिस केस का उभय पक्ष की उपस्थिति में सुनकर निष्पादन किया गया। चार नालसी, 21 थाना में दर्ज प्राथमिकी का निष्पादन हुआ। मौके पर अधिवक्ता संजय कुमार यादव, ब्रजकिशोर मेहता, बिजय कुमार चौधरी, राजीव रंजन, शम्भू प्रसाद अग्रवाल, इंद्रदेव यादव, बिपिन सिंह, अक्षयकान्त झा, त्रिभुवन शर्मा सहित कई अधिवक्ता सहयोग कर रहे थे।

अन्य समाचार