हलसी के तरहारी में खुला पुलिस पिकेट, लोगों को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार को ओपी खोलने के लिए भेजा गया है प्रस्ताव, एनएच 333-ए के अलावा कई गांवों की होगी सुरक्षा

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : हलसी थाना क्षेत्र के तरहारी गांव में पुलिस पिकेट की स्थापना जिला प्रशासन ने की है। गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को पुलिस पिकेट का उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा की उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की पहल पर पुलिस पिकेट स्थापित की गई है ताकि तरहारी गांव के अलग-बगल गांव के अलावा एनएच 333-ए पर विधि व्यवस्था कायम रखने में जिला प्रशासन को सुविधा हो। अभी यहां कुछ भी घटना होने पर पर सुदूर हलसी थाने से पुलिस आती है। अब पिकेट खुलने से लोगों को पुलिस का सहयोग तुरंत मिल सकेगा। फिलहाल गांव स्थित उच्च विद्यालय के दो कमरे को प्रधानाध्यापक से लेकर उसमें पिकेट खोला गया है। यहां पुलिस अवर निरीक्षक बृजलाल प्रसाद के साथ पुलिस बल को पदस्थापित किया गया है। भविष्य में यहां ओपी खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही स्थाई भवन का निर्माण करा दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थिति लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर हलसी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार, नीतू कुमारी, भनपुरा पंचायत के मुखिया राजू पासवान, शिक्षक नेता विपिन बिहारी भारती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, विनोद सिंह, उप मुखिया दिनेश यादव आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार