हार्मोन के बदलाव से शरीर में उम्र के साथ कई परिवर्तन होते हैं: डा. अर्चना

संवाद सहयोगी, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): प्रखंड के रतैठा गांव में शनिवार को आईएमए से जुड़े संगठन भागलपुर मेनोपाज सोसायटी की ओर से एकदिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में 200 से अधिक महिलाओं और पुरुषों का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में सोसायटी की सचिव डा. अर्चना झा, प्रसिद्ध सर्जन डा. पवन झा, फिजीशियन डा. सत्येंद्र कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. विनय कुमार मिश्र ने शिविर में आए लोगों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। रतैठा उत्थान मंच के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रोगियों का ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शरीर का भार आदि के जांच के अलावे करीब 10 दिनों की दवाइयां भी निश्शुल्क दिया गया। शिविर का संचालन कुमकुम और सुनीता मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। डा. अर्चना झा ने बढ़ती उम्र की परेशानियों पर विस्तार से बातें रखी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में मासिक धर्म व मेनोपाज को लेकर कुछ भ्रांतियां भी हैं। हार्मोन के बदलाव से शरीर में उम्र के साथ कई परिवर्तन होते हैं। जिसको लेकर जागरूक रहना जरूरी होता है। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए टिप्स दिया कि इसकी जांच महिलाएं खुद कर सकती हैं। साथ ही उन्होंने शिविर में उपस्थित बच्चियों को मासिक धर्म, साफ सफाई और शरीर में होने वाले परिवर्तनों के बारे में बताया। शिविर में मरीजों को दवा भी दिया गया। आशुतोष मिश्रा, ज्योति कुमार, राजेश ठाकुर, बबलू पाठक, बीरो मिश्र, मंटू, मुकेश पाठक, तनुज, शोभाकांत पाठक, नूनू बाबा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। इस अवसर पर किशन कालजयी, सेंट्रल बैंक,के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक उदय मिश्रा, पीएनबी के वरीय प्रबंधक विनोद झा, प्रो. संजय मिश्रा, इंडियन बैंक की रत्नमाला मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।


अन्य समाचार