43871 किसानों को लगेगा झटका, रुक सकता है पीएम सम्मान निधि का लाभ

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिले भर 43871 किसानों को एक बड़ा झटका लग सकता है। सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी के लिए तिथि बढ़ाते हुए 15 अगस्त तक का अंतिम समय निर्धारित किया गया था , लेकिन फिर भी अब तक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है।

अगर किसानों ने निर्धारित तय सीमा 15 अगस्त तक केवाईसी नहीं करवाते हैं तो वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो सकते हैं। कृषि विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार जिले में 214978 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं।जिसमें से43871किसानों सरकार के निर्देश के बाद भी अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है। विभाग के निर्देशानुसार छूटे हुए किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का राशि बंद कर दी जाएगी। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले यह समय सीमा 31 जुलाई तक ही थी।जिसे विभाग ने किसानों की समस्या को देखते हुए 15 अगस्त तक विस्तारित किया था।लेकिन अभी भी जिले के 20 प्रतिशत से ज्यादा किसानों ने ई- ई-केवाईसी नहीं करवाया है। ज् अमौर में सबसे ज्यादा 31 प्रतिशत तो बनमनखी व जलालगढ़ में 10 प्रतिशत लंबित कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी भी 20 प्रतिशत किसानों का ई-केवाईसी लंबित है। जिसमें अमौर प्रखंड में सबसे ज्यादा 31 प्रतिशत, बैसा में 27 प्रतिशत, बायसी में 25 प्रतिशत, बनमनखी व जलालगढ़ में 10-10 प्रतिशत, बीकोठी में 13 प्रतिशत, भवानीपुर में 18 प्रतिशत, डगरुआ में 19 प्रतिशत, धमदाहा में 20 प्रतिशत, कसबा में 23 प्रतिशत, केनगर में 22 प्रतिशत, पूर्णिया पूर्व में 20 प्रतिशत, रुपौली में 12 प्रतिशत व श्रीनगर में 21 प्रतिशत लंबित है। ..फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी केन्द्र सरकार द्वारा योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए फरवरी माह में ई-केवाईसी कराने को लेकर निर्देश जारी किया था। 31 मई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। इसके बाद भी काफी संख्या में किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया था।जिसके बाद फिर सरकार ने ई-केवाईसी का डेट आगे बढ़ा कर 31 जुलाई फिर 15 अगस्त कर दिया गया था।विभाग के द्वारा लगातार डेट आगे बढ़ाने के बाद भी लगभग 20 प्रतिशत किसानों के द्वारा ई-केवाईसी नहीं करवाया गया है। ज्..ऐसे कराएं ई-केवाईसी: नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं या ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जा सकती है। बस आपका मोबाइल नंबर आधार से लिक होना चाहिए। ई-केवाईसी करवाने के लिए किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प आएगा। किसान को आधार नंबर भरना होगा। एक ओटीपी आएगा। ओटीपी भरकर सबमिट कर दें। किसान सम्मान निधि योजना का लेते हैं लाभ 214978 ई- केवाईसी करवाने वाले किसान - 171107 प्रखंड - लाभ लेने वाले किसानों की संख्या- ई- केवाईसी से वंचित अमौर -24407- 7687 बैसा- 8341- 2281 बायसी -28365-7224 बनमनखी -11506- 1239 बीकोठी -11257- 1555 भवानीपुर -18871-3397 डगरुआ- 14003- 2754 धमदाहा- 21150-4273 जलालगढ़- 8617-935 कसबा- 11232- 2681 केनगर - 13233-3016 पूर्णिया पूर्व - 9033- 1874 रुपौली - 28127-3518 श्रीनगर - 6835-1437 ..क्या कहते हैं अधिकारी जिले में अभी भी 43871से अधिक किसानों के द्वारा ई- केवाईसी नहीं करवाया गया है। विभाग ने ई -केवाईसी करवाने की समय सीमा 15 अगस्त तक बढ़ाया था। निर्धारित समय तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों के खाते में योजना राशि नहीं भेजी जाएगी।वहीं वैसे किसान जो आयकर दाता हैं और वे योजना का लाभ ले रहे हैं। उनसे भी राशि वसूल की जाएगी। प्रकाश चन्द्र मिश्र,डीएओ, पूर्णिया

अन्य समाचार