सारण में स्वतंत्रता दिवस को लेकर फुल ड्रेस परेड का हुआ रिहर्सल

सारण में स्वतंत्रता दिवस को लेकर फुल ड्रेस परेड का हुआ रिहर्सल

सारण। 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर शनिवार को राजेंद्र स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। वहां अंतिम पूर्वाभ्यास में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा व पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने परेड का निरीक्षण करने के बाद परेड की सलामी ली। इसके पूर्व परेड में भाग लेने वाली पुलिस की तीन एवं स्कूल बच्चों का बैंड व स्काउड गाइड की टुकड़ियां फुल ड्रेस परेड में स्टेडिय में पहुंची। वहां स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की संगीता शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने नेतृत्व में छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य समारोह में होने वाले सभी कार्यक्रम को दोहराया गया। पूरे कार्यक्रम की अच्छी तरह से पड़ताल अधिकारियों ने कर ली। इस मौके पर डीएम एवं एसपी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के संदर्भ में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डा. गगन, सिविल सर्जन डा. सागर दुलार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा) रजनीश राय, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा चांदनी सुमन, छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद सिंह और जिला स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे।

अन्य समाचार