पुरुष नसबंदी करने में शेखपुरा जिला राज्य में नंबर वन, सिवान सबसे पीछे

पुरुष नसबंदी करने में शेखपुरा जिला राज्य में नंबर वन, सिवान सबसे पीछे

इंफो--- पुरुष नसबंदी करने में शेखपुरा जिला राज्य में नंबर एक, सिवान सबसे पीछे आवाश्यक जासं, शेखपुरा: 31 जुलाई को संपन्न परिवार कल्याण पखवारे में जिले की उपलब्धि राज्य भर में काफी सराही गई है। जानकारी देते हुए एसीएमओ डा अशोक ने बताया कि कि पुरुष नसबंदी में शेखपुरा जिला को राज्य में पहली रैंकिंग दी गई है। जिले को 35 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य मिला था, जिसकी तुलना में 77 पुरुषों की नसबंदी करके जिले ने 220 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिलों की रैंकिंग जारी की है। इसमें महिला बंध्याकरण में 500 के मुकाबले 430 का बंध्याकरण करने में तीसरा स्थान, कापर टी लगाने में 1080 की तुलना में 754 का लक्ष्य पूरा करके दूसरा स्थान और गर्भनिरोधक सुई लगाने में 1250 की तुलना में 930 का लक्ष्य हासिल करके चौथा स्थान हासिल किया। पुरुष नसबंदी का आकंड़ा जिला- लक्ष्य- सफलता शेखपुरा- 35-77 मुंगेर- 55-52 औरंगाबाद-70-53 शिवहर-30-17 अरवल-30-14 सहरसा-60-2 सुपौल-70-2 गोपालगंज-85-2 पुर्णिया-85-2 सिवान-110-1 --- महिला बंध्याकरण जिला- लक्ष्य- सफलता मुंगेर- 735-987 खगड़िया-595-548 शेखपुरा-500-430 पूर्वी चंपारण-2150-1753 नवादा-1130-916 सीतामढ़ी-1375-333 दरभंगा-1450-301 जमुई-820-160 कटिहार-1290-250 सिवान-1515-291

अन्य समाचार