बंद पड़े पत्थर खदान से 24 घंटे बाद निकला सुबोध का शव

बंद पड़े पत्थर खदान से 24 घंटे बाद निकला सुबोध का शव

संवाद सहयोगी, रजौली(नवादा) थाना क्षेत्र के लोमस ऋषि पहाड़ के नजदीक बंद पड़े पत्थर खदान से ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने 24 घंटे बाद डूबे हुए सुबोध का शव बरामद कर लिया है। शव मिलते ही मौके पर खड़े स्वजन दहाड़ मार कर रोना शुरू कर दिए। जिससे वहां पर खड़े दर्जनों की संख्या में लोगों की आंखों में आंसू भर गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाल लिया गया है। कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ------- क्या थी घटना: शुक्रवार को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोमश ऋषि पहाड़ पर पूजा का आयोजन किया गया था। किसी मेले में थाना क्षेत्र के छौमुह गांव के मुसाफिर यादव के 27 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार अपने दोस्तों के साथ बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया था। साथ में नहा रहे दोस्तों ने उसे डूबते देख कर वहां से भागे और आसपास के लोगों की मदद के लिए पुकारा लेकिन वहां से लोग बहुत दूर में खड़े थे। जिसके कारण उसके मदद के लिए कोई नजदीक नहीं आ सका। सुबोध धीरे-धीरे पानी में डूबता चला गया। --------- एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने निकाली शव शुक्रवार को बंद पड़े पत्थर खदान में युवक के डूबने की खबर प्रशासन को मिलने के बाद तुरंत स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को बुलाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखा था। लेकिन शनिवार की दोपहर बाद तक भी एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची। इसी क्रम में वहां पर खड़े ग्रामीणों ने अपने प्रयास से ही शव को निकालने में सफलता हासिल कर ली।
वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का दिया गया प्रशिक्षण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार