राष्ट्रीय लोक अदालत में 632 मामलों का हुआ निष्पादन

संवाद सहयोगी, किशनगंज : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बिपिन कुमार, प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय कौशलेश कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश रंजन और जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ओम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 123 मामलों में आपराधिक शमनीय 117 मामलें और विद्युत विभाग के छह मामलें रहे। बैंक ऋण के कुल 509 मामले में 26016873 रुपये का समझौता हुआ। साथ ही 29 टेलीफोन बिल और हीरो फाइनांस से संबंधित मामलों में 334205 रुपये का समझौता हुआ। कुल रिकवरी 10232934 रुपये की हुई।


राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय बिपिन कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय रोहित श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अपूर्वा नायक, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रोहित कुमार गौरव और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी संदीप साहिल शामिल रहे। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार, सत्य प्रकाश, रंजन कुमार पासवान, राज कुमार साहा, जयदेव समाजदार और कौशल किशोर यादव भी मौजूद रहे।

लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधित 19 मामले का हुआ निष्पादन

संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज) किशनगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक आफ बड़ौदा शाखा अलता कमलपुर के द्वारा बैंक ऋण से संबंधित 19 मामले का निष्पादन किया गया। इस बात की जानकारी शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने दी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भूनेश्वर कुमार झा थे।

अन्य समाचार