सेवा देना जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य दायित्व: जिला जज

सेवा देना जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य दायित्व: जिला जज

जागरण संवाददाता, नवादा: व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस समारोह में न्यायिक पदाधिकारी के अलावा, पुलिस कप्तान डा. गौरव मंगला, जेल अधीक्षक अजीत कुमार, उप विकास आयुक्त मो. नैयर इकवाल उपस्थित थे। जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। लोक अदालत प्राधिकार का एक अंग है। जो लंबित मामलों के पक्षकारों को आपस में सुलह कराते हुए उसके निपटारे की पहल करता है। लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निपटारा किये जाने में नवादा जिला पूरे बिहार में अग्रणी है। न्यायिक पदाधिकारी सेवा भाव से काम करते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन पीएलभी चन्द्रमौलि शर्मा ने किया। ----- 1964 मामलों का हुआ निपटारा: आयोजित लोक अदालत से संबंधित जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला जज प्रवीण कुमार ने बताया कि लोक अदालत में 1964 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया है। जिला अंतर्गत सभी बैंकों ने 1627 ऋणधारियों के साथ दो करोड़ 49 लाख 21 हजार 85 रूपये का समझौता किया। एक करोड़ 10 लाख 30 हजार 912 रूपये वसूल किए। अदालतों में लंबित 326 आपराधिक मामलों व मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद के 17 मामलों को आपसी सुलह के आधार पर निपटारा किया गया। बीएसएनएल ने तीन उपभोक्ताओं का बकाया विपत्र की राशि वसूले। विद्युत विभाग ने 8 उपभेक्ताओं के विद्युत विपत्र में सुधार किया। परिवार न्यायालय में लंबित 4 पारिवारिक मामलों को भी सुलह के आधार पर निपटाया गया। ----- आयोजन में इनकी रही सक्रिय भागीदारी लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा, आशुतोष राय देशमुख, प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, विवेक विशाल, अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी दीपक कुमार, न्यायिक पदाधिकारी दिवाकर कुमार, अनुभव रंजन, हिमांशु भार्गव, रत्नेश कुमार द्विवेदी, अमृतंषा, निहारिका सिंह, रोहित अमृतांशु व खुशबु आनंद उपस्थित थे। वहीं प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता निरंजन कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, मदन पांडेय, अखिलेश नारायण, मनोज कुमार, सोनु सिन्हा, सतीश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, गोरे लाल प्रसाद सिंह, मिली माधुरी, उजमा नसीम, महेश्वर प्रसाद व निशा गुप्ता की अहम भूमिका रही। --- समझौता के बाद पक्षकारों ने कहा: - नवादा नगर के गोला रोड निवासी राम रतन सिंह ने बताया कि चेक बाउंस के मामले में कुछ वर्षों से अदालती कारवाई में लगा हुआ था। विपक्षी देवेन्द्र कुमार वर्मा के साथ समझौता कर मामला को निपटाने के बाद काफी शांति महसूस कर रहा हूं। वहीं गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बकसौती निवासी मो. रमजान अली ने मारपीट से सम्बंधित गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-2/14 के आरोपित गुड्डु आलम से समझौता करने के बाद कहा कि अब दोनों के बीच अच्छे सम्बंध हो गये हैं।
वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का दिया गया प्रशिक्षण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार