जेएनकेटी स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम, डीएम करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, खगड़िया : स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर तरफ उत्सवी माहौल है। जिले में स्वतंत्रता दिवस मनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज 15 अगस्त को प्रशासनिक स्तर पर झंडा फहराए जाने के साथ हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। इसे लेकर रविवार के बावजूद लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालय और संस्थान खुले रहे। खगड़िया में मुख्य समारोह जेएनकेटी इंटर कालेज स्टेडियम, खगड़िया में आयोजित किया जाएगा। जहां पूर्वाह्न 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। समाहरणालय में पूर्वाह्न 10:10 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:25 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:35 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर परिषद कार्यालय खगड़िया में सुबह 7:15 में ध्वजारोहण किया जाएगा। सरकारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक प्रखंड के महादलित टोलों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ध्वजारोहण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण के साथ, दर्शक दीर्घा का निर्माण, बैरीकेडिग आदि किए गए हैं। मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर एसडीओ को आवश्यक निर्देश देने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया है। नगर प्रशासन की ओर से ध्वजारोहण वाले स्थलों की साफ सफाई के साथ सड़कों आदि की सफाई कार्य देर शाम तक जारी रहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।


शहर की हृदय स्थली राजेंद्र चौक पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ध्वजारोहण करेंगी। उक्त आशय की जानकारी युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

अन्य समाचार